फूलों सी महकती, हो ये नई सुबह तेरी, बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से, मंजूर हो मेरी...
आँखें खुलते ही याद आ जाती है मुस्कराहट तुम्हारी, सुबह की ये पहली ख़ुशी बहुत ही बेमिसाल होती है !
सूरज के निकलने का समय हो गया है, फूलों के खिलने का समय हो गया है, जाग भी जाओ ऐ दोस्त इस मीठी नींद से, सपनों को सच करने का समय हो गया है..
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है, पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है, खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से, हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है..
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास, नदिया के जल में भी है खनकती आवाज, ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज, दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात…
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो!
काश कोई एसी सुभा मिले मुकद्दर मैं, आँख जो खुले तेरी चूड़ियों की छन-छन से…
उसके ख्यालो मे हम खो रहे होते, उसकी बाहों मे हम रो रहे होते, आपसे “गुड मार्निंग” कहने के लिए जाग गए, वरना अब तक हम सो रहे होतें..
सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया..
तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो, मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है।
किसको बोलूं हेलो और किसको बोलूं हाय, हर टेंशन की बस एक ही दवा, अदरक वाली चाय ।
सुबह है नयी.. नया है सवेरा, सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा, खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा ।
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला, ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला, पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा।
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चांद–तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है, इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं, और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं |
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे, बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे, हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा, तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।