अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो, रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो।

अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो, रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो।

Waqt Shayari

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं, पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं, तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना जो हँसते हुए हर समय याद आता हैं ।

जब आप का नाम जुबान पर आता हैं, पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं, तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना जो हँसते हुए हर समय याद आता हैं ।

हमारे ख़ातिर ज़रा कुछ पल उधार लेके आओ, वक्त मिले तो हमारे लिए भी कुछ वक्त ले आओ।

हमारे ख़ातिर ज़रा कुछ पल उधार लेके आओ, वक्त मिले तो हमारे लिए भी कुछ वक्त ले आओ।

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते, तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है।

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते, तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है।

समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।

समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।

रात तो वक्त की पाबंद है, ढल जायेगी, देखना तो ये है दीयों का सफर कितना होगा।।

रात तो वक्त की पाबंद है, ढल जायेगी, देखना तो ये है दीयों का सफर कितना होगा।।

 समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं।

समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं।

वक़्त तो वार करता है, अपने भी वार करते हैं, पर दर्द तब ज्यादा होता है, जब दोनों इकट्ठे वार करते हैं।

वक़्त तो वार करता है, अपने भी वार करते हैं, पर दर्द तब ज्यादा होता है, जब दोनों इकट्ठे वार करते हैं।

कुछ पल का बुरा समय जिंदगी भर याद रह जाता हैं चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये बुरा पल हमेशा याद रहता हैं।

कुछ पल का बुरा समय जिंदगी भर याद रह जाता हैं चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये बुरा पल हमेशा याद रहता हैं।

हर बार वक्त को दोष देना ठीक नहीं हैं, कभी कभी ये लोग ही बुरे होते हैं।

हर बार वक्त को दोष देना ठीक नहीं हैं, कभी कभी ये लोग ही बुरे होते हैं।

वो वक्त सी थी जो गुजर गई, और मैं यादों सा था जो ठहर गया।

वो वक्त सी थी जो गुजर गई, और मैं यादों सा था जो ठहर गया।

उसकी कदर करने में जरा भी देर मत करना, जो इस दौर में भी आपको वक्त देता हो।

उसकी कदर करने में जरा भी देर मत करना, जो इस दौर में भी आपको वक्त देता हो।

इश्क़ का लम्हा महज़ एक वक़्त का फ़साना है, और वक़्त की तो फ़ितरत ही बदल जाना है।

इश्क़ का लम्हा महज़ एक वक़्त का फ़साना है, और वक़्त की तो फ़ितरत ही बदल जाना है।

वक्त जब भी शिकार करता है, हर दिशा से वार करता है।

वक्त जब भी शिकार करता है, हर दिशा से वार करता है।

यकीन रखिये, ऊपर वाले के फैसले हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं।

यकीन रखिये, ऊपर वाले के फैसले हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं।

चाँद का कलर है वाइट, रात को चमकता है ब्राइट, हमको देता है मस्त लाइट कैसे मैं सोऊं बिना कहे आपको गुड नाईट

चाँद का कलर है वाइट, रात को चमकता है ब्राइट, हमको देता है मस्त लाइट कैसे मैं सोऊं बिना कहे आपको गुड नाईट

ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट जाती है परंतु इंसान ठोकर लगने से ही बनता है!

ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट जाती है परंतु इंसान ठोकर लगने से ही बनता है!

बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है!

बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है!

ना हारने से डरिये ना जीतने से डरिये, ज़िंदगी में चलते रहिये और हर दिन कुछ सीखते रहिये! शुभ रात्रि

ना हारने से डरिये ना जीतने से डरिये, ज़िंदगी में चलते रहिये और हर दिन कुछ सीखते रहिये! शुभ रात्रि