आँखों से दूर हो पर दिल के पास रहोगे चाहे कुछ भी हो जाए आप ज़िन्दगी भर साथ रहोगे।

आँखों से दूर हो पर दिल के पास रहोगे चाहे कुछ भी हो जाए आप ज़िन्दगी भर साथ रहोगे।

Aankhen Shayari

मुझे दुनिया की ईदो से भला क्या वास्ता यारो हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये !

मुझे दुनिया की ईदो से भला क्या वास्ता यारो हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये !

अपना इक-इक वादा इस तरह निभाना है तुम को मेरे आँगन मे चाँद बन के आना है !

अपना इक-इक वादा इस तरह निभाना है तुम को मेरे आँगन मे चाँद बन के आना है !

वो तारीफे करते रहते है हम शायरी करते रहते है वो कुछ कहते नही ओर हम इंतज़ार करते रहते है !

वो तारीफे करते रहते है हम शायरी करते रहते है वो कुछ कहते नही ओर हम इंतज़ार करते रहते है !

आसमा मे खलबली है सब यही पूछ रहे हैं कौन फिरता है ज़मी पे चाँद सा चेहरा लिए !

आसमा मे खलबली है सब यही पूछ रहे हैं कौन फिरता है ज़मी पे चाँद सा चेहरा लिए !

मेरे मिजाज की क्या बात करते हो साहब कभी-कभी मै खुद को भी जहर लगती हूं !

मेरे मिजाज की क्या बात करते हो साहब कभी-कभी मै खुद को भी जहर लगती हूं !

हुस्न वालो को संवरने की क्या जरूरत है वो तो सादगी मे भी क़यामत की अदा रखते है !

हुस्न वालो को संवरने की क्या जरूरत है वो तो सादगी मे भी क़यामत की अदा रखते है !

एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है और एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नही !

एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है और एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नही !

आँखो मे आँसुओ की लकीर बन गई जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई !

आँखो मे आँसुओ की लकीर बन गई जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई !

आया ही था ख्याल की आँखे झलक पड़ी आंसू किसी की याद के कितना करीब है।

आया ही था ख्याल की आँखे झलक पड़ी आंसू किसी की याद के कितना करीब है।

उसकी आँखें सवाल करती हैं मेरी हिम्मत जवाब देती है !

उसकी आँखें सवाल करती हैं मेरी हिम्मत जवाब देती है !

तेरी आँखों की रोशिनी से ही  मेरी ज़िन्दगी में उजाला है वरना हम ढूंढ रहे थे  खुद को अँधेरे में।

तेरी आँखों की रोशिनी से ही मेरी ज़िन्दगी में उजाला है वरना हम ढूंढ रहे थे खुद को अँधेरे में।

रुख़्सत करने के आदाब निभाने ही थे बंद आँखों से उस को जाता देख लिया है !

रुख़्सत करने के आदाब निभाने ही थे बंद आँखों से उस को जाता देख लिया है !

मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम निगाहों का देखा हर ख्वाब हो तुम तारीफ क्या करूं तुम्हारी हर अदा से लाजवाब हो तुम !

मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम निगाहों का देखा हर ख्वाब हो तुम तारीफ क्या करूं तुम्हारी हर अदा से लाजवाब हो तुम !

तुम नज़रो के इम्तिहान मत लो ये नज़रे गुस्ताखियाँ माफ़ नहीं करती।

तुम नज़रो के इम्तिहान मत लो ये नज़रे गुस्ताखियाँ माफ़ नहीं करती।

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे तुझको देखा और तेरा हो गया !

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे तुझको देखा और तेरा हो गया !

एक नशा है उनकी आँखों में ये देखकर दिल  मदहोश हो जाता है।

एक नशा है उनकी आँखों में ये देखकर दिल मदहोश हो जाता है।

बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं !

बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं !

मै चुप हु मगर कोई कहानी से कम नहीं देख मेरी आँखे किसी जली हुई किताब से कम नहीं।

मै चुप हु मगर कोई कहानी से कम नहीं देख मेरी आँखे किसी जली हुई किताब से कम नहीं।