New Shayari
तुम्हारा सिर्फ इन हवाओं पे शक़ गया होगा, चिराग खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा।
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की, सबकी मरम्मत मुमकिन है ऐतबार के सिवा।
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का, अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
प्यार💕 मोहब्बत आशिकी ये बस ❓अल्फाज थे, मगर जब 👉तुम मिले तब इन अल्फ़ाजों 😍को मायने मिले!
जरा छू लूं तुमको मुझको यकीन आ जाए, लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है।
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो, जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो, याद करना हमें उस पल में जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो ।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
सुनो📣 मेरी #जान😍 प्यार से प्यारी💓 मेरी दिलरुबा, मेरा ग़म💔 कोई भी हो पर मेरी ख़ुशी 😘तुम ही हो सिर्फ़👉 तुम..!
तुम राह में चुप-चाप खड़े हो तो गए हो, किस-किस को बताओगे घर क्यों नहीं जाते।
जल के आशियाँ अपना ख़ाक हो चुका कब का, आज तक ये आलम है रोशनी से डरते हैं।
खुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत, हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी।
वक़्त का मुझे कोई होश नही, जिस्म मे मेरे कोई जोश नही, तरसाते हो तुम तनहाई मे और कहते हो ‘मेरा कोई दोष नही।
ये कागज़ का पन्ना📖 आज भी TERI खुशबु से "महक" रहा है,जिसपे कभी TUNE मजाक में "I_Love_u"😍😍लिखा था.
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे, बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे, मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ, क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे।
पता है❓ हमें प्यार करना नहीं ✖️ आता 😟मगर, जितना भी 😊 किया है सिर्फ👉 तुमसे ❤️किया है !
सोई हुई तड़प को फिर, जगा रहा है कोई, कहता तो कुछ नहीं बस याद आ रहा है कोई।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहें, मेरा क्या है, मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends