यह पक्का है की मैं गॉड हूँ, सभी मेरे आगे झुकेंगे और मानेंगे की मैं गॉड हूँ.
मेरा साम्राज्य इस संसार में नही है. अगर होता तो मेरे सेवक मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए यहूदियों से लड़ते. पर मेरा साम्राज्य कही और ही है.
चलो तुममे से एक ; जो पापी ना हो वो पत्थर मारने वाला पहला व्यक्ति हो.
जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है उसी तरह तुम भी मेरे लिए दरवाजे खोलो.
मनुष्य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि ईश्वर के मुख से निकले हुए हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए.
मैं तुमसे इसलिए कहता हूँ. मांगों तुम्हे दे दिया जायेगा, खोजो तुम्हे मिल जायेगा, खटखटाओ दरवाजे खुल जायेंगे.
मेरा राज्य इस दुनिया का नहीं है. अगर होता तो मेरे सेवक यहूदियों द्वारा मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए लड़ते. लेकिन मेरा राज्य किसी और जगह है.
मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो. जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो.
मेरे लिए दरवाजे खोलो, जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है.
तुम्हे व्यभिचारिता नहीं करनी चाहिए, तुम्हे हत्या नहीं करनी चाहिए, तुम्हे चुराना नहीं चाहिए, तुम्हे लालच नहीं करनी चाहिए और तुम्हे अपने पडोसी को अपना समझकर प्रेम करना चाहिए.