मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता, अगर शीशे का मेरा घर न होता, यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी, अगर दिल टूटने का डर न होता।

मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता, अगर शीशे का मेरा घर न होता, यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी, अगर दिल टूटने का डर न होता।

Gam Bhari Shayari

तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नही, सिवाय आख़िरी सांस के !

तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नही, सिवाय आख़िरी सांस के !

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने, होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने, होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

बेवफा वक़्त था..? तुम थे..? या मुकद्दर था मेरा..? बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

बेवफा वक़्त था..? तुम थे..? या मुकद्दर था मेरा..? बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत, दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।

ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत, दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी.

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी.

आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

आवाज़ में ठहराव था आँखों में नमी सी थी, और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया।

आवाज़ में ठहराव था आँखों में नमी सी थी, और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया।

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता.

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता.

वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है, देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए।

वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है, देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए।

छोड़ने से पहले कहते तो आप, दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप, ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी, जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप।

छोड़ने से पहले कहते तो आप, दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप, ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी, जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप।

आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये, हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये, पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे, पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।

आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये, हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये, पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे, पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है, और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते।

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है, और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते।

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है, नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है, नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।

जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी, जिसने इस दर्द का नाम मुहब्बत रखा होगा!

जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी, जिसने इस दर्द का नाम मुहब्बत रखा होगा!

उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे, जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने।

उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे, जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने।

 प्यार के बदले मुझे धोखा मिला, फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला। बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो,   वो तुम्हे कभी ना दे रुला।

प्यार के बदले मुझे धोखा मिला, फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला। बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो, वो तुम्हे कभी ना दे रुला।

शुक्र है खुदा का, जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू वरना रात में भीग जाने वाले तकिये, हमारे राज बया कर देते।

शुक्र है खुदा का, जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू वरना रात में भीग जाने वाले तकिये, हमारे राज बया कर देते।