Humsafar Shayari
कोई तुम्हें शेर कहे तो उसे रोको, तुम इंसान हो कोई जानवर नहीं।
किसी के पीछे चलूँ ये मेरी आदत नहीं, तू मेरे साथ चले ये तेरी औकात नहीं।
जमाना कहता है बादशाह बनो जिंदगी की सारी बाजिया आपकी होगी!
गिरगिट बेचारा भी शर्मिंदा हो जाता होगा, इंसानों की रंग बदलने की रफ़्तार देख कर!
खुलेआम दहाड़ कर जंग का आगाज करते है शेर अपनी ताकत से जंगल पर राज करते है!
हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो, उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं!
इतनी अकेली क्यों है ये ज़िंदगी कोई हमसफ़र क्यों नहीं साथ मेरे तुम भी दो क़दम साथ चल छोड़ गए बीच मँझ धार अब कटेगी ये ज़िंदगी किस के सहारे!
खुबसूरत बात ये, चार पल का साथ ये सारी उम्र मुझको को रहेगा याद मैं अकेला था मगर, बन गयी वो हमसफ़र, वो मेरे साथ हो गयी..
हम चले तो जाए किसी सफर को, कोई मंजिल तो भाये इस नजर को, वो जो हमसफर नहीं तो न सही, राह में तो ठोक रहे हो इस कसर को।
गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार है, तुझ पर मिटूंगा ये इकरार है, तू इतना समझ ले मेरे हमसफ़र, तेरे प्यार से मेरा संसार है।
जो उड़ाते थे मेरे सफर का मजाक रफ्ता रफ्ता मेरे हमसफर हो गए!
अब वक्त भी कह रहा है मुझे अपनी हमसफर से मिलवाओ तुम किसी का प्यार पाओ और किसी पर प्यार लुटाओ!
रुसवाई ज़िंदगी का मुकद्दर हो गयी, मेरे दिल भी पत्थर हो गया, जिसे रात दिन पाने के ख्वाब देखे, वो बेवफा किसी और की हमसफर हो गई।
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
अगर हमसफ़र साथ देने वाला हो, तो रास्ते कितने भी मुश्किल भरे हो, ज़िन्दगी का सफर खूबसूरत हो ही जाता है!
तलाश कर मेरी मोहब्बत को, अपने दिल में ए मेरे हमसफ़र, दर्द हो तो समझ लेना की, मोहब्बत अब भी बाकि है।
ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं!
ज़िन्दगी से मेरी आदत नहीं मिलती मुझे जीने की सूरत नहीं मिलती कोई मेरा भी कभी हमसफ़र होता मुझे ही क्यूँ मोहब्बत नहीं मिलती!
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends