New Shayari
एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का, सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।
भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना, यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है।
दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रख, क्यूँकि नक़ाब हो या नसीब सरकता जरुर है।
दौड़ में दौलत की तुम्हें जो भी मुक़ाम मिल जाये, नाम बदल देना मेरा जो इत्मिनान मिल जाये।
हजारों लोग शरीक हुए थे जनाज़े में उसके, तन्हाइयों के खौफ से जो शख्स मर गया।
तुम्हारा सिर्फ इन हवाओं पे शक़ गया होगा, चिराग खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा।
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की, सबकी मरम्मत मुमकिन है ऐतबार के सिवा।
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का, अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
प्यार💕 मोहब्बत आशिकी ये बस ❓अल्फाज थे, मगर जब 👉तुम मिले तब इन अल्फ़ाजों 😍को मायने मिले!
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो, जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो, याद करना हमें उस पल में जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो ।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
सुनो📣 मेरी #जान😍 प्यार से प्यारी💓 मेरी दिलरुबा, मेरा ग़म💔 कोई भी हो पर मेरी ख़ुशी 😘तुम ही हो सिर्फ़👉 तुम..!
तुम राह में चुप-चाप खड़े हो तो गए हो, किस-किस को बताओगे घर क्यों नहीं जाते।
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊँ तो मुहँ फेर लेना, पुराना इश्क़ है, फिर उभरा तो कयामत होगी।
जल के आशियाँ अपना ख़ाक हो चुका कब का, आज तक ये आलम है रोशनी से डरते हैं।
खुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत, हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी।
वक़्त का मुझे कोई होश नही, जिस्म मे मेरे कोई जोश नही, तरसाते हो तुम तनहाई मे और कहते हो ‘मेरा कोई दोष नही।
ये कागज़ का पन्ना📖 आज भी TERI खुशबु से "महक" रहा है,जिसपे कभी TUNE मजाक में "I_Love_u"😍😍लिखा था.
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends