Aandhi Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Aandhi Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

कभी पत्ते कभी तिनके कभी खुश्बू उड़ा लाई, हमारे पास तो आँधी भी कभी तन्हा नहीं आई।

कभी पत्ते कभी तिनके कभी खुश्बू उड़ा लाई, हमारे पास तो आँधी भी कभी तन्हा नहीं आई।

सफलता पाने के लिए जेब में गाँधी हो या ना हो, लेकिन दिल में आंधी जरूर होना चाहिए।

सफलता पाने के लिए जेब में गाँधी हो या ना हो, लेकिन दिल में आंधी जरूर होना चाहिए।

यादों की आंधी में उड़ने से जो, खुश होते हैं, वो अपनी ही पहचान खो देते हैं।

यादों की आंधी में उड़ने से जो, खुश होते हैं, वो अपनी ही पहचान खो देते हैं।

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का, मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का, मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।

रेत के टीले सी है ज़िंदगी वक़्त की आंधी, ज़र्रा ज़र्रा उड़ाकर ले जा रही है।

रेत के टीले सी है ज़िंदगी वक़्त की आंधी, ज़र्रा ज़र्रा उड़ाकर ले जा रही है।

 कल रात की आंधी से मेरे गांव में कुछ शजर गिरा है मगर अफ़सोस ना जाने कितने परिन्दों का घर गिरा है उड़ गया जिनके घर का छप्पर आंधी के कहर से उनसे ना पूछ लेना की रात कैसे गुजरा हैं।

कल रात की आंधी से मेरे गांव में कुछ शजर गिरा है मगर अफ़सोस ना जाने कितने परिन्दों का घर गिरा है उड़ गया जिनके घर का छप्पर आंधी के कहर से उनसे ना पूछ लेना की रात कैसे गुजरा हैं।

मैं तो टूटा हूँ अपनी ख़ुद की गलतियों के वज़ह से वरना इन आँधी -तूफानों की इतनी कहाँ औकात कि यह एक पहाड़ को हिला भी सकें।

मैं तो टूटा हूँ अपनी ख़ुद की गलतियों के वज़ह से वरना इन आँधी -तूफानों की इतनी कहाँ औकात कि यह एक पहाड़ को हिला भी सकें।

मोहब्बत की आंधी में बह जाओगे मोहब्बत ना करना बेमौत मर जाओगे।

मोहब्बत की आंधी में बह जाओगे मोहब्बत ना करना बेमौत मर जाओगे।

जैसे ही उसने मुझे चूमा, मैं बस इतना कर सकता था कि मैं एक आंधी के बीच में भी जिंदा जल रहा था।

जैसे ही उसने मुझे चूमा, मैं बस इतना कर सकता था कि मैं एक आंधी के बीच में भी जिंदा जल रहा था।

ऐ इश्क बड़ा गुमान था अपने आप पर तुझे एक शक आंधी चली और तू नेस्तनाबूद हो गया।

ऐ इश्क बड़ा गुमान था अपने आप पर तुझे एक शक आंधी चली और तू नेस्तनाबूद हो गया।

1 2 3

You May Also Like

शरीफ तो हम यूँही है, वर्ना ताली तो हमारी हर एक गाली पर पड़ती है !

शरीफ तो हम यूँही है, वर्ना ताली तो हमारी हर एक गाली पर पड़ती है !

Aukat Shayari

 जिस क़दर उसकी क़दर की हमने, उस क़दर बेक़दर हो गए हम।

जिस क़दर उसकी क़दर की हमने, उस क़दर बेक़दर हो गए हम।

Alone Status

गम खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगा, सिर्फ मुश्कुराने की आदत डालो !

गम खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगा, सिर्फ मुश्कुराने की आदत डालो !

Dard Shayari

वो एक सवाल है फिर उसका सामना होगा, दुआ करो की सलामत मेरी ज़बान रहे।

वो एक सवाल है फिर उसका सामना होगा, दुआ करो की सलामत मेरी ज़बान रहे।

Rahat Indori Shayari

 अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का, रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है।

अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का, रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है।

Sad Status

मौत से डर तो नहीं लगता है पर अपनी मौत से मेरे माँ-बाप को दर्द होने का मुझे बहुत डर लगता है।

मौत से डर तो नहीं लगता है पर अपनी मौत से मेरे माँ-बाप को दर्द होने का मुझे बहुत डर लगता है।

Marne Wali Shayari