अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे, दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे, अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है, जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।
दुआ है कि आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, प्यार भरे मीठे सपनो की बरसात हो, जिनको ढूंढ़ती रहीं दिन-भर आपकी आँखें, रब करे सपनों में उनसे मुलाक़ात हो।
Good Night