ज़िन्दगी की राह पे अकेला  छोड़ा था मुझको अब मौत के राह पे साथ ले चलना मुझको

ज़िन्दगी की राह पे अकेला छोड़ा था मुझको अब मौत के राह पे साथ ले चलना मुझको

Poetry Shayari

नींद आती थी रात को मुझे मै फिर भी तुमसे बात करता था, कहीं तुम छोर कर मुझे चली ना जाओ इस बात से डरता था

नींद आती थी रात को मुझे मै फिर भी तुमसे बात करता था, कहीं तुम छोर कर मुझे चली ना जाओ इस बात से डरता था

तेज़-रफ़्तार हवाओं को ये एहसास कहाँ शाख़ से टूटेगा पत्ता तो किधर जाएगा।

तेज़-रफ़्तार हवाओं को ये एहसास कहाँ शाख़ से टूटेगा पत्ता तो किधर जाएगा।

उसकी एक झलक काफी है मेरा पूरा दिन बिताने के लिए हा मेरे लिए यही है मोहब्बत बाकी होगी कोई और कहानी लोगो के लिए ।

उसकी एक झलक काफी है मेरा पूरा दिन बिताने के लिए हा मेरे लिए यही है मोहब्बत बाकी होगी कोई और कहानी लोगो के लिए ।

दिन ढल गया पर रात अभी बाकी है, रुकसत क्यों होते हो दोस्त कुछ बात अभी भी बाकी है

दिन ढल गया पर रात अभी बाकी है, रुकसत क्यों होते हो दोस्त कुछ बात अभी भी बाकी है

मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है!

मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है!

ये शहनाईयाँ दे रही है दुहाई कोई चीज अपनी हुई है पराई किसी से मिलन है किसी से जुदाई!

ये शहनाईयाँ दे रही है दुहाई कोई चीज अपनी हुई है पराई किसी से मिलन है किसी से जुदाई!

वो आज दुल्हन बन के खड़ी है मेरी जान आज मेरी दुश्मन वन के खड़ी हैं

वो आज दुल्हन बन के खड़ी है मेरी जान आज मेरी दुश्मन वन के खड़ी हैं

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।

हजारों तरह के ये होते हैं आँसू अगर दिल में ग़म हो तो रोते हैं आँसू खुशी में भी आँखे भीगोते हैं आँसू!

हजारों तरह के ये होते हैं आँसू अगर दिल में ग़म हो तो रोते हैं आँसू खुशी में भी आँखे भीगोते हैं आँसू!

जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती हैं कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।

जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती हैं कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।

तु ही है जिसके लिए मै रोज़ स्कूल आता हूं जब सुनता हूं तेरा नाम मै सब कुछ भूल जाता हूं।

तु ही है जिसके लिए मै रोज़ स्कूल आता हूं जब सुनता हूं तेरा नाम मै सब कुछ भूल जाता हूं।

ऐसा नही की आपकी याद आती नही ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही!

ऐसा नही की आपकी याद आती नही ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही!

वो एक ख्याल है मेरा जो अक्सर मेरे सुकूँ से लड़ता है।

वो एक ख्याल है मेरा जो अक्सर मेरे सुकूँ से लड़ता है।

चलो आज अपना हुनर आज़माते हैं तुम तीर आजमाओ हम अपना जिगर आज़माते हैं।

चलो आज अपना हुनर आज़माते हैं तुम तीर आजमाओ हम अपना जिगर आज़माते हैं।

ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।

ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।

दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।

दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।

निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से रूठ जाता है खुदा भी किसी का दिल दुखाने से।

निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से रूठ जाता है खुदा भी किसी का दिल दुखाने से।

कौन हूँ मैं ऐ जिंदगी तू ही बता थक गया हूँ मैं खुद का पता ढूँढते ढूंढ़ते!

कौन हूँ मैं ऐ जिंदगी तू ही बता थक गया हूँ मैं खुद का पता ढूँढते ढूंढ़ते!