Poetry Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Poetry Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Poetry Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
खुशनसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको!
लगते ना थे अपने हम मान लेते हैं, तुम कुछ ना कहो फिर भी हम सब कुछ जान लेते है
किसी ने मुझसे पूछा ज़िन्दगी कैसे बर्बाद हुई मैंने ऊँगली उठायी और मोबाइल पर रख दी।
किसी दिन आंखो से आंखो की बात होने दो किसी दिन फुरसत से मुलाकात होने दो
मोहब्बत का ख़ुमार उतरा तो ये एहसास हुआ जिसे मन्ज़िल समझते थे वो तो बेमक़सद रास्ता निकला।
हमे फिर खुश होने का मौका मिला है क्यों की ज़िन्दगी मै साथ तुम्हारा मिला है
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे जहाँ मोहब्बत बे पनाह हो।
सुन ना है सुनना है रूठना है मनाना है ज़िन्दगी का हर एक लम्हा तेरे साथ बिताना है।
चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से मेरी तन्हाईयों की चर्चा अब आसमानों में है।
लड़ो रूठो या मेरी जान ले लो, बस कभी मुझे छोड़ के जाना मत।
ये बोले समय की नदी का बहाव ये बाबूल की गलियाँ ये माँझी की नाव चली हो तो गोरी सुनो भूल जाओ न फिर याद करना न फिर याद आना!
नींद आती थी रात को मुझे मै फिर भी तुमसे बात करता था, कहीं तुम छोर कर मुझे चली ना जाओ इस बात से डरता था
तेज़-रफ़्तार हवाओं को ये एहसास कहाँ शाख़ से टूटेगा पत्ता तो किधर जाएगा।
उसकी एक झलक काफी है मेरा पूरा दिन बिताने के लिए हा मेरे लिए यही है मोहब्बत बाकी होगी कोई और कहानी लोगो के लिए ।
दिन ढल गया पर रात अभी बाकी है, रुकसत क्यों होते हो दोस्त कुछ बात अभी भी बाकी है
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है!
ये शहनाईयाँ दे रही है दुहाई कोई चीज अपनी हुई है पराई किसी से मिलन है किसी से जुदाई!
वो आज दुल्हन बन के खड़ी है मेरी जान आज मेरी दुश्मन वन के खड़ी हैं
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
हजारों तरह के ये होते हैं आँसू अगर दिल में ग़म हो तो रोते हैं आँसू खुशी में भी आँखे भीगोते हैं आँसू!
ज़िन्दगी की राह पे अकेला छोड़ा था मुझको अब मौत के राह पे साथ ले चलना मुझको
जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती हैं कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।
तु ही है जिसके लिए मै रोज़ स्कूल आता हूं जब सुनता हूं तेरा नाम मै सब कुछ भूल जाता हूं।
ऐसा नही की आपकी याद आती नही ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही!
वो एक ख्याल है मेरा जो अक्सर मेरे सुकूँ से लड़ता है।
चलो आज अपना हुनर आज़माते हैं तुम तीर आजमाओ हम अपना जिगर आज़माते हैं।
ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।
दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।
निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से रूठ जाता है खुदा भी किसी का दिल दुखाने से।
कौन हूँ मैं ऐ जिंदगी तू ही बता थक गया हूँ मैं खुद का पता ढूँढते ढूंढ़ते!
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
हमारी पसंद अपनी निगाह से न तोलिये यह दिल के मामले हैं इनमें न बोलिये!
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
आँखे खुली जब मेरी तो जाग उठीँ हसरतेँ सारी उसको भी खो दिया मैँने जिसे पाया था ख़्वाब मेँ।