Mahakal Status, Quotes, and Shayari in Hindi
Mahakal Status, Quotes, and Shayari with images in Hindi to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
Mahakal Status, Quotes, and Shayari with images in Hindi to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
जीता हूं शान से, महाकाल तेरे नाम से!
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है, जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है !
मोहब्बत का तो पता नही पर, दिल लगी सिर्फ महाकाल से है ! जय श्री महाँकाल
मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों में दाग है, हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है !
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है, बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है।
पागल सा हूँ मगर DiL का सच्चा हूँ, थोड़ा सा आवारा हुँ, पर महाकाल तेरा ही दिवाना हुँ।
जो समय की चाल है, अपने भगतो की ढाल है, पल में बदल दे सृस्टि को वो महाकाल हैं!
तुझे लगता है तू अकेला है, डर मत तू महाकाल का चेला है!
जब हर तरफ अंधेरा था तब सिर्फ तू ही मेरा था। जय श्री महाकाल
राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं, यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।
हर शख्स अपने गम में खोया है और जिसे गम नहीं वो मेरे महाकाल की चौखट पर सोया है!
चिंता नहीं हैं काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
हम हिन्दूगिरी के बादशाह हैं तलवार हमारी रानी हैं, दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।
कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते, और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते !
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा !
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का !
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले, काम बनेंगें उसके सारे जो, जय श्री महाकाल बोले
जिस समस्या का ना कोई उपाय उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
हमने तो अपने आप को महाकाल के चरणों में रख दिया दुनिया ही महाकाल है ये हमने समझ लिया...
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर, मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है !
कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ तू, उनको क्या पता कि अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं।
गरीब को किया दान और मुँह से निकला महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता ।
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है!
कहते हैं कि वक्त बड़ा बलवान है जनाब हम कहते हैं हर वो शख्स बलवान है जिसका भरोसा मेरा महाकाल है...
कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई मैं जब-जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
अंत ना हो जिसका में भक्त हूं उस महाकाल का!
काशी में दुनिया बसे विश्व में नाथ गर जिस्म पर भोले कि भस्म ना रमें वो जीवन अनाथ।
मुश्किलों में डरकर रोना भूल चुका हूं कब का, क्या डरना जब सर पर हाथ हो उस भोलेनाथ का!
सब यहां व्यर्थ है महादेव ही सर्वत्र है।
आपको देखु जिसमें मुझे ऐसा दर्पण दे देना आंख बंद करू या खोलूँ मुझे अपने दर्शन दे देना।
बदल देता है महादेव तू इन हाथों की लकीरों को शहंशाह बनते देखा है तेरे दर पर फकीरों को।
बाबा तेरी महिमा कि, मैंने सुनी कहानी जग में तेरे चर्चे है तुमसा नहीं है कोई दानी।
किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता शिव ही मेरी मंजिल अब शिव ही मेरा रास्ता!
मे ना थक रहा हूं मालिक ना रहम की मन्नत मांगूगा, जब तक यकीन है तुझ पर बस लड़ने की हिम्मत मांगूगा, मेरे महादेव।
उनको हीरे मिल गए जिसको हीरे की चाहत थी, और वो खुद हीरे बन गए जिन्हें महादेव की चाहत थी।
हे महादेव सुख देना तो बस इतना देना अहंकार ना आ जाए और दुख देना तो बस इतना देना की आस्था ना चली जाए !
महक जाती है मेरी रूह महाकाल ये सुन के कही करीब है तू।
जिंदगी में भोलेनाथ आप से लंबी मुलाकात हो सामने बैठो आप और दिल की हर बात हो रुक जाए फिर वक्त वही फिर न दिन हो न रात हो...
तेरी आंखों के काजल मेरी आंखों में खून है तुझे घमंड खूबसूरती का मुझे महाकाल की भक्ति का जुनून है।
भगवान सिर्फ वहां नहीं होते जहां हम प्रार्थना करते हैं भगवान वहां भी होते हैं जहां हम पाप करते हैं।
अपनी तो बस इतनी सी कहानी है, बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है, जय भोले..