2 Lines Shayari, Status, and Images in Hindi
Best 2 Lines Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best 2 Lines Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
जो टूटकर भी मुस्कुरा दे, ऐसा बेशरम इंसान हूं मैं!
हम इस तरह हारेंगे कि तुम जीत कर पछताओगे!
हम जैसे लोग कीमत से नही किस्मत से मिला करते हैं।
वो चाय ही क्या जिसमें उवाल न हो वो इश्क़ ही क्या जिसमें बवाल न हो!
बेशक तू समझदार है पर मुझे समझाने की जरुरत नहीं है!
जिसका ये ऐलान है कि वो मज़े में है, या तो वो फ़कीर है या फिर नशे में है।
नब्ज़ क्या ख़ाक बोलेगी.. हुज़ूर जो दिल पे गुज़री है वो दिल ही जानता है।
माना की तू शेर है पर ज्यादा उछल मत हम भी शिकारी हैं, ठोंक देंगे !
हम तो बुरे हैं साफ़ कहते हैं पर तुम जैसों से तो ऊपरवाला बचाए।
सोच समझकर बात किया करो मेरे हालात ख़राब हैं दिमाग नहीं !
बेशक खेल तुम्हारे होंगे लेकिन अब चाल हमारी होगी।
हम अपने अंदाज में मस्त हैं, जरुरी नहीं की सबको पसंद आए !
अंदाज थोड़ा अलग रखता हूँ शायद इसीलिए मै लोगों को गलत लगता हूँ।
तुम्हारी सोच में बुरे हैं हम तो सोचो तुम्हारी सोच कितनी बुरी है।
सुबह होती रही शाम होती रही उम्र यूँ ही तमाम होती रही।
ज़िन्दगी से जो भी मिले, सीने से लगा लो, गम को सिक्के की तरह उछाला नहीं करते।
मेरे “इश्क़” के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से, मुझे “तन्हा” होने पर भी इश्क़ करना आता है!
पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है, जाने न जाने गुल ही न जाने बाग़ तो सारा जाने है।
कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है!
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों, तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं।
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे, दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे। !
इंसाँ की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं, दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद।
तुझे लगता है कि तेरी बहुत ऊँची शान है, मगर अफ़सोस तू अभी अंजान है !
आइना कोई ऐसा बना दे, ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे।
मैले हो जाते हैं रिश्ते भी लिबासों की तरह कभी-कभी इनको भी मोहब्बत से धोया कीजिए।
पहले ज़मीं बँटी फिर घर भी बँट गया, इंसान अपने आप में कितना सिमट गया।
क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में.. दोस्तों, वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे।
फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शम्में जलीं, फिर तसव्वुर ने लिया उस बज़्म में जाने का नाम।
इश्क की बात न पूछो इश्क बदनाम करता है, रुलाता है हंसाता है बस यही काम करता है।
इन में लहू जला हो हमारा कि जान ओ दिल, महफ़िल में कुछ चराग़ फ़रोज़ाँ हुए तो हैं।
लगाके इश्क़ की बाजी सुना है दिल दे बैठे हो, मुहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो।
बेवजह कोई नहीं रोता इश्क में यारों, जिसे खुद से ज्यादा चाहो वही रुलाता जरूर है।
पूछा न जिंदगी में किसी ने भी दिल का हाल, अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है।
दिल चाहता हैं कि फिर अजनबी बनकर देखें, तुम तमन्ना बन जाओ हम उम्मीद बनकर देखें।
मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख, रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए।
तुम तो अपने थे जरा हाथ तो बढ़ाया होता, गैर भी डूबने वाले को बचा लेते है!
कुछ बेगाने है इसलिए चुप हैं, कुछ चुप है इसलिए बेगाने है।
दुनिया की भीड़ हो तुम्हें मुबारक हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं
कौन कहता हैं मोहब्बत की जुबाँ होती हैं, ये तो वो हकीकत हैं, जो आँखो से बयाँ होती हैं।
आप अच्छे हैं अच्छे से रहना हम बुरे हैं हमसे दूर ही रहना।
चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से, मेरी तन्हाईयों की चर्चा अब आसमानों में है।
अक्स-ए-ख़ुशबू हूँ बिखरने से न रोके कोई, और बिखर जाऊँ तो मुझको न समेटे कोई।
कभी तो अपने अन्दर भी कमियां ढूढ़े, ज़माना मेरे गिरेबान में झाँकता क्यूँ हैं।
हम डर के नही सब कुछ कर के बैठे हैं!
दिल से तेरा ख्याल ना जाए तो क्या करूँ मैं क्या करूँ कोई ये ना बताए तो क्या करूँ।
तू वाकिफ नहीं मेरे जुनून से, नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से।
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है, सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है।
न रुकी वक़्त की गर्दिश न ज़माना बदला, पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला।
मुझे कमजोर ना समझना, मै सोच समझकर शांत बैठा हूं।
गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज़ है बेटा आकर देख ले.. कौन किसका बाप है
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत, कहे जा रहे है किये जा रहे है।
आँखे खुली जब मेरी तो जाग उठीँ हसरतेँ सारी, उसको भी खो दिया मैँने जिसे पाया था ख़्वाब मेँ।
चाहने वालों की दुआ और जलने वालों का शुक्रिया!
दोगले लोग मतलबी यार मुंह पे आप पीठ पीछे सांप!
मुझे औकात सबकी पता है आप भौंक के मत बताओ !