कौन कहे मासूम हमारा बचपन था खेल में भी तो आधा आधा आँगन था
महक उठा है आँगन इस खबर से। वो ख़ुश्बू लौट आयी है सफर से।
जिनके आंगन में अमीरी का शज़र लगता है। उनका हर ऐब ज़माने को हुनर लगता है।
तेरे इश्क़ में भीगने का मन है जालीम। मेरे दिल के आँगन में जारा जम के बरसना तूम।
दीवारे खिंचती है घर के आंगन मे भी। इंसान कहीं भी समझौता नहीं करता।
रहती है छाँव क्यों मेरे आँगन में थोड़ी देर। इस जुर्म पर पड़ोस का वो पेड़ कट गया।
लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में। जीवन में खुश्बू बेटी के आने से ही होगी।।
इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए जिस का हम-साए के आँगन में भी साया जाए
उसे छत पर टंगे आलीशान झूमर पसंद थे। और मेरा दिल किसी आँगन में जलते दीप का दीवाना था।
आँगन में देख के चुगते दाना चिड़ियाँ को। लगा ऐसा के जिंदगी यूँ भी कितनी हसीन है।
ख़मोशी के हैं आँगन और सन्नाटे की दीवारें ये कैसे लोग हैं जिन को घरों से डर नहीं लगता
फैलते हुए शहरो अपनी वहशतें रोको मेरे घर के आँगन पर आसमान रहने दो
बना दे मुझे तेरे दिल का ADMIN फिर देख। तेरे दिल के आंगन में खुशियाँ ADD कर दूंगी।
एक टुकड़ा बादल एक आंगन बरसात। दिल की यही ख्वाहिश के भीगूँ तेरे साथ।
हमारे घर के आँगन में सितारे बुझ गए लाखों हमारी ख़्वाब गाहों में न चमका सुब्ह का सूरज
ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी, जन्म मिले उस आंगन में जहाँ जले राधे की ज्योति।
बरस रही है उदासी तमाम आँगन में वो रत-जगों की हवेली बड़े अज़ाब में है
पलट न जाएँ हमेशा को तेरे आँगन से गुदाज़ लम्हों की बे-ख़्वाब आहटों से न रूठ
बनके चराग हम जलते रहे जिनके आंगन मे। बुझने के बाद मालूम हुआ वहाँ अंधेरा ही ना था।
इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए। जिस का हम-साये के आँगन में भी साया जाए।
जाने किस किरदार की काई मेरे घर में आ पहुँची अब तो 'ज़फ़र' चलना है मुश्किल आँगन की चिकनाई में
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends