Aurat Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Aurat Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

Heart Touching Aurat Shayari

क़िस्सा-ए-आदम में एक और ही वहदत पैदा कर ली है, मैंने अपने अंदर अपनी औरत पैदा कर ली है

आदमी तू बड़ी नेमत है इक औरत को मगर ज़िन्दगी जीने की ख़ातिर तेरी दरकार नहीं!

औरत को भी हमवार करने के लिए, तुम कैसे कैसे जतन करते हो!

गुलनार देखती हैं ये मज़दूर औरतें, मेहनत पे अपने पेट से मजबूर औरतें!

इश्क़ इंसान में औरत को जगा देता है, लोग हो जाते हैं शादाब समझ लो लड़की!

अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, वो देखो एक औरत आ रही है ।

कौन बदन से आगे देखे औरत को, सब की आंखें गिरवी हैं इस नगरी में।

ऐसी खुदा की रहमत नहीं देखी मैने, माँ से अच्छी कोई औरत नहीं देखी मैने।

दौलत के लिए जब औरत की इस्मत को न बेचा जाएगा, चाहत को न कुचला जाएगा ग़ैरत को न बेचा जाएगा।

औरत के लिए कोई व्रत नहीं रखता, फिर भी लंबी उम्र जी लेती है, प्रेम करती है राधा की तरह, और मीरा की तरह विष भी पी लेती है!

वरना तो ये दीवार-ओ-दर लगता है तुम होती हो घर में तो घर लगता है

औरतें काम पे निकली थीं बदन घर रख कर, जिस्म ख़ाली जो नज़र आए तो मर्द आ बैठे!

होते है जिनसे रौशन, सभी दुनिया के चिराग, जलाती है जिसे औरत, खुद को जलाने के बाद, उस रौशनी से रोशन, फिर होती है कायनात।

ये औरतों में तवाइफ़ तो ढूँड लेते हैं, तवाइफ़ों में इन्हें औरतें नहीं मिलतीं!

यहाँ की औरतों को इल्म की परवा नहीं बे-शक, मगर ये शौहरों से अपने बे-परवा नहीं होतीं ।

औरत को समझता था जो मर्दों का खिलौना, उस शख़्स को दामाद भी वैसा ही मिला है!

शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास, रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं!

आसान नहीं है, औरत का किरदार निभा पाना, एक सफ़ेद चादर है, और दाग पानी से भी लग सकता है।

औरत अपना आप बचाए तब भी मुजरिम है, औरत अपना आप गवाए तब भी मुजरिम है।

बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है, मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है!

एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला, जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं!

माना जीवन में औरत इक बार मोहब्बत करती है, लेकिन मुझ को ये तो बता दे क्या तू औरत ज़ात नहीं!

Aurat Shayari Images - Download and Share

क़िस्सा-ए-आदम में एक और ही वहदत पैदा कर ली है, मैंने अपने अंदर अपनी औरत पैदा कर ली है
आदमी तू बड़ी नेमत है इक औरत को मगर ज़िन्दगी जीने की ख़ातिर तेरी दरकार नहीं!
 औरत को भी हमवार करने के लिए, तुम कैसे कैसे जतन करते हो!
गुलनार देखती हैं ये मज़दूर औरतें, मेहनत पे अपने पेट से मजबूर औरतें!
 इश्क़ इंसान में औरत को जगा देता है, लोग हो जाते हैं शादाब समझ लो लड़की!
अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, वो देखो एक औरत आ रही है ।
 कौन बदन से आगे देखे औरत को, सब की आंखें गिरवी हैं इस नगरी में।
ऐसी खुदा की रहमत नहीं देखी मैने, माँ से अच्छी कोई औरत नहीं देखी मैने।
दौलत के लिए जब औरत की इस्मत को न बेचा जाएगा, चाहत को न कुचला जाएगा ग़ैरत को न बेचा जाएगा।
औरत के लिए कोई व्रत नहीं रखता, फिर भी लंबी उम्र जी लेती है, प्रेम करती है राधा की तरह, और मीरा की तरह विष भी पी लेती है!
वरना तो ये दीवार-ओ-दर लगता है तुम होती हो घर में तो घर लगता है
 औरतें काम पे निकली थीं बदन घर रख कर, जिस्म ख़ाली जो नज़र आए तो मर्द आ बैठे!
होते है जिनसे रौशन, सभी दुनिया के चिराग, जलाती है जिसे औरत, खुद को जलाने के बाद, उस रौशनी से रोशन, फिर होती है कायनात।
 ये औरतों में तवाइफ़ तो ढूँड लेते हैं, तवाइफ़ों में इन्हें औरतें नहीं मिलतीं!
यहाँ की औरतों को इल्म की परवा नहीं बे-शक, मगर ये शौहरों से अपने बे-परवा नहीं होतीं ।
 औरत को समझता था जो मर्दों का खिलौना, उस शख़्स को दामाद भी वैसा ही मिला है!
शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास, रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं!
आसान नहीं है, औरत का किरदार निभा पाना, एक सफ़ेद चादर है, और दाग पानी से भी लग सकता है।
 औरत अपना आप बचाए तब भी मुजरिम है, औरत अपना आप गवाए तब भी मुजरिम है।
बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है, मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है!
 एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला, जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं!
माना जीवन में औरत इक बार मोहब्बत करती है, लेकिन मुझ को ये तो बता दे क्या तू औरत ज़ात नहीं!