Aurat Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Aurat Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

Short aurat shayari

Short aurat shayari

माना जीवन में औरत इक बार मोहब्बत करती है, लेकिन मुझ को ये तो बता दे क्या तू औरत ज़ात नहीं!

Aurat Shayari

Simple aurat shayari

Simple aurat shayari

एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला, जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं!

Aurat Shayari

Best aurat shayari

Best aurat shayari

बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है, मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है!

Aurat Shayari

aurat shayari

aurat shayari

औरत अपना आप बचाए तब भी मुजरिम है, औरत अपना आप गवाए तब भी मुजरिम है।

Aurat Shayari

aurat shayari

aurat shayari

आसान नहीं है, औरत का किरदार निभा पाना, एक सफ़ेद चादर है, और दाग पानी से भी लग सकता है।

Aurat Shayari

aurat shayari

aurat shayari

शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास, रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं!

Aurat Shayari

aurat shayari

aurat shayari

औरत को समझता था जो मर्दों का खिलौना, उस शख़्स को दामाद भी वैसा ही मिला है!

Aurat Shayari

aurat shayari

aurat shayari

यहाँ की औरतों को इल्म की परवा नहीं बे-शक, मगर ये शौहरों से अपने बे-परवा नहीं होतीं ।

Aurat Shayari

Unique aurat shayari

Unique aurat shayari

ये औरतों में तवाइफ़ तो ढूँड लेते हैं, तवाइफ़ों में इन्हें औरतें नहीं मिलतीं!

Aurat Shayari

Amazing aurat shayari

Amazing aurat shayari

होते है जिनसे रौशन, सभी दुनिया के चिराग, जलाती है जिसे औरत, खुद को जलाने के बाद, उस रौशनी से रोशन, फिर होती है कायनात।

Aurat Shayari

1 2 3

You May Also Like

जल के आशियाँ अपना ख़ाक हो चुका कब का, आज तक ये आलम है रोशनी से डरते हैं।

जल के आशियाँ अपना ख़ाक हो चुका कब का, आज तक ये आलम है रोशनी से डरते हैं।

New Shayari

 कुछ तो बात तेरी फितरत में मेरे यार वरना तुझ को
 याद करने की खता बार-बार नहीं करते!

कुछ तो बात तेरी फितरत में मेरे यार वरना तुझ को याद करने की खता बार-बार नहीं करते!

Romantic Status for Girlfriend

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का, वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं।

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का, वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं।

Royal Attitude Status

ना तेरी शान कम होती ना रूतबा ही घटा होता जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता !

ना तेरी शान कम होती ना रूतबा ही घटा होता जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता !

Gussa Shayari

बुरा वक्त भी कमाल का होता है जनाब, जी जी कहने वाले भी तू तू कहने लगते है !

बुरा वक्त भी कमाल का होता है जनाब, जी जी कहने वाले भी तू तू कहने लगते है !

2 Line Zindagi Shayari

बेवफा वक़्त था..? तुम थे..? या मुकद्दर था मेरा..? बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

बेवफा वक़्त था..? तुम थे..? या मुकद्दर था मेरा..? बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

Gam Bhari Shayari