Best Friend Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Friend Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

Heart Touching Best Friend Shayari

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है दिल्लगी दोस्तों की शान होती है दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना असली दोस्त की पहचान होती है !

हम तो बस इतना उसूल रखते है जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है !

तारे और इंसान में कोई फर्क नहीं होता दोनो ही किसी की ख़ुशी के लिऐ खुद को तोड़ लेते हैं !

आकाश पर निगाहे हो तेरी मंजिल कदम चूमे तेरी यह दुआ है दिल से बेस्ट फ्रेंड मेरी !

तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता !

दोस्ती वो नही जो जान देती है दोस्ती तो वह होती है जो मुस्कान देती है !

दोस्ती कभी छोटी या बड़ी नही होती बस उसे निभाने वाले बड़े होते है !

हम दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है !!

दोस्ती हैं तो साँसे हैं दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ है अगर नहीं हैं दोस्त का साथ तो आप एक ज़िंदा लाश हैं !

मुस्कान का कोई मोल नही होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नही होता ये तो बस दिल से जुड़े होते है!

अपनी दोस्ती भी एक अपसरा है जब भी आती है जिंदगी को चांद से ज्यादा रोशन कर जाती है !

रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती और दोस्ती से बड़ी इस दुनिया में कोई इबादत नही होती !

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त तूझे याद करने की खता हम बार -बार न करते !

तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे मेरे दोस्त की तकदीर मे एक मुस्कान लीख दे !

काश कहीं मिल जाये वह काफिला दोस्तों का अपनों से बिछड़े ज़माना हो गया !

एक तेरी यारी का ही सातो जनम हक़दार हूँ मै तेरा यार हूँ मै !

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया !

तेरी दोस्ती में जिंदगी में तूफ़ान मचाएंगे तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे !

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है हमे तेरी कमी का अहसास भी है !

जहाँ दुनिया निगाहें फेर लेगी वहाँ ऐ दोस्त तुमको हम मिलेंगे !

अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही तो ए दोस्तों मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते !

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है !

मेरी दोस्ती का रिश्ता कान्हा और सुदामा के जैसा है एक बार हो गया तो फिर जीवन भर ये रिश्ता बना रहता है !

उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी !

जिंदगी की दौड़ में मुस्कुराना भूल गया तुमसे बिछड़ने के बाद दोस्त मैं जिंदगी जीना भूल गया !

Best Friend Shayari Images - Download and Share

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है दिल्लगी दोस्तों की शान होती है दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना असली दोस्त की पहचान होती है !
हम तो बस इतना उसूल रखते है जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है !
तारे और इंसान में कोई फर्क नहीं होता दोनो ही किसी की ख़ुशी के लिऐ खुद को तोड़ लेते हैं !
आकाश पर निगाहे हो तेरी मंजिल कदम चूमे तेरी यह दुआ है दिल से बेस्ट फ्रेंड मेरी !
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता !
दोस्ती वो नही जो जान देती है दोस्ती तो वह होती है जो मुस्कान देती है !
दोस्ती कभी छोटी या बड़ी नही होती बस उसे निभाने वाले बड़े होते है !
हम दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है !!
दोस्ती हैं तो साँसे हैं
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ है
अगर नहीं हैं दोस्त का
साथ तो आप एक ज़िंदा लाश हैं !
मुस्कान का कोई मोल नही होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नही
होता ये तो बस दिल से जुड़े होते है!
अपनी दोस्ती भी एक अपसरा है
जब भी आती है जिंदगी को चांद से ज्यादा
रोशन कर जाती है !
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती और दोस्ती से बड़ी इस दुनिया में कोई इबादत नही होती !
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त तूझे याद करने की खता हम बार -बार न करते !
तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे मेरे दोस्त की तकदीर मे एक मुस्कान लीख दे !
काश कहीं मिल जाये वह काफिला दोस्तों का अपनों से बिछड़े ज़माना हो गया !
एक तेरी यारी का ही सातो जनम हक़दार हूँ मै तेरा यार हूँ मै !
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया !
तेरी दोस्ती में जिंदगी में तूफ़ान मचाएंगे तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे !
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है हमे तेरी कमी का अहसास भी है !
जहाँ दुनिया निगाहें फेर लेगी वहाँ ऐ दोस्त तुमको हम मिलेंगे !
अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही तो ए दोस्तों मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते !
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है !
मेरी दोस्ती का रिश्ता कान्हा और सुदामा के जैसा है एक बार हो गया तो फिर जीवन भर ये रिश्ता बना रहता है !
उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी !
जिंदगी की दौड़ में मुस्कुराना भूल गया तुमसे बिछड़ने के बाद दोस्त मैं जिंदगी जीना भूल गया !