प्यार में जुनून है लेकिन, महादेव आपकी यादों में ही सुकून है !
शिव की दीवानी को सिर्फ शिव ही भाए बन के शिव की जोगन, वो आदिशक्ति कहलाए!
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे !
पहला तेरा नाम "भोले" फिर बारी "चाय" की आती है जिन्हें देख देख रूह मेरी खुश हो जाती है!
मृत्यु का 'भय' मोह-माया का जंजाल, सबका 'कष्ट' हर लो मेरे 'महाकाल'।
चिंता मत कर, में तुझे इस बुरे हालत से जल्द ही निकालूँगा, भरोसा रख मुझपे!
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान, मेरे भोलेनाथ से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता !
हल्दी से कम नहीं है तेरा दीदार महादेव, मेरे हर दर्द को कम कर देता है!
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक हैं दम, भोलेनाथ के भक्त रहेंगे हम
एक तेरा साथ ही काफी है महादेव, पूरी कायनात की क्या जरूरत!
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं !
डूबने दे या बचा ले, सब कुछ तो तेरे हाथ है। में क्यों ड आंधियो से, जब बाबा तू मेरे साथ है।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला, क्या डर हैं, जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला !
अजीब भी शिव है, नसीब भी शिव है, दुनियाँ की इस भीड़ में करीब भी शिव है!
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ, जीतेंगे हम हर बाजी बस देना हरपल साथ !
जब उठाने वाला शिव हो, तो क्या देखना की गिराने वाला कौन है।
सर उठा के चलते हैं, भोलेनाथ की महेरबानी हैं, शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं !
छल में बेशक बल है लेकिन मेरे, महाकाल के पास सबका हल हैं।
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता, विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह!
नये साल के अफ़साने हजार है, लेकिन महादेव मेरे सीने में हमेशा आप ही बरक़रार है।
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं, हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं !
ना पिऊँगा ना दम लगाऊँगा, फिर भी महादेव का भक्त कहला ऊँगा।
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास, शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास !
हम भी एक दिन केदारनाथ आएंगे महादेव, सुना है वहाँ स्वर्ग से हवा आती हैं।
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
किसी की गलतियों को बेनकाब न कर, महादेव बैठे है तू हिसाब ना कर।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ !
ये संसार एक माया जाल है और इस जाल से निकालने वाले सिर्फ मेरे महाकाल है!
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं, तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं !
आते ही सोमवार मैं बहक जाती हूँ, शिव के मंदिर में जाकर ठहर जाती हूँ.!!
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं, और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं !
सारे काम काज छोड़ बैठा हूँ, मेरे शिव से नाता जोड़ बैठा हूँ !
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं, जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं !
जब दूआ आर कोशिश से बात ना बने, तो फैसला महादेव पर छोड़ दो।
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं, हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं..!!
जिस चाँद पर तुम्हे गुमान है, वो चाँद मेरे भोले के सिर पर विराजमान है।।
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया, मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया !
जिसका मुझे सदा ही रहा इंतज़ार हैं, वो एक भोला और एक सोमवार हैं।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा !
तेरा भक्त तो भोले मौज करता है, क्योकी तेरे नाम का सुमिरन रोज करता है।
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा, मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा !
रो कर मांग लिया करो महादेव से, उसे किसी के भी रोने पे हसी नहीं आती !
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये, ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय !
जिस समस्या का ना कोई उपाय, उसका हल सिर्फ महाकाल नाम की आशा है.
वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय !
इस सावन में इतनी सी ख्वाहिश पूरी कर देना महादेव, की जब में आपकी पूजा करने आऊ तो साथ में वो बैठी हो. को..!!
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को, 100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को..!!
इतनी दौलत तो देना ही महादेव की में अपने मा-बाप को लेकर कैलाश की यात्रा पर आ सकु.
जिस मुसीबत का ना कोई उपाय उसका हल सिर्फ "ॐ नमः शिवाय'"
जब सभी जुटे थे अमृत की लुट को, तब आपने गले मे रखा था विश की घुट को.
ना स्वर्ग जाना है, ना नर्क जाना है, श्मशान से सिधे कैलाश जाना है !
जब महाकाल का आशीर्वाद साथ है, तो फिर किस्मत की क्या जरुरत है ?
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव के चरणों को धूल आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल!
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends