Birthday Wishes, Shayari and Status for Girlfriend in Hindi
दिल से दुआ करते हैं हम, कभी खुशियां न हों कम, हम रहेंगे साथ हमेशा, जब तक है दम। Happy Birthday
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं, तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है। Happy Birthday
हर लम्हा खुशहाल हो, जीवन में बेपनह प्यार हो, हर साल तुम्हारा जन्मदिन, तुम्हारे लिए एक बड़ा त्यौहार हो।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है, ये ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे, दिल की गहराईयो से पुकारा है।
हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हो, हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही दुआ है हमारी, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी ना होगा कम, चाहे कितनी भी आये जिंदगी में खुशियां और गम रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम,
चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप। Happy Birthday
मेरी दिल में तुम रहती हो, मेरे सांसों में तुम बहती हो, फिर क्यों मुझसे प्यार है नहीं, हर वक्त कहती हो।
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो, पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता, तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के, मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।
हर दिन तुम्हारी दीवाली हो, हर सुबह हाथों में खुशियों की प्याली हो, नजर न लगे कभी तुम्हारी खुशियों को ऐसी असरदार दुआ हमारी हो।
हर जन्म में तुम्हारा साथ चाहिए,मेरा हाथों में तुम्हारा हाथ चाहिए, आना है लेकर बरात तेरे घर, बस तुम्हारी हां चाहिए।
दुआ करते है सर झुका के ख्वाब जो देखे तूने वो पूरे हो जाएं खुशियों का सारा जहां मिल जाए ग़र हो अंधेरा तुम्हारी जिंदगी में तो रोशनी के लिए खुदा हमें जलाएं
खुदा से बढ़कर नहीं कोई कलाकार, तुम इंसान हो या कोई अवतार, तेरे पीछे लगी लंबी कतार, मुझे चुना उनमें आपका है आभार।
ऐ खुदा मेरे यार का जीवन खुशियों से सजा दे, उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रज़ा दे, दर पर तेरे आऊंगा हर साल, कि उसको हर घड़ी मुस्कराने की हर वजह दे। Happy Birthday
दिल से दुआ है मेरी रब से सर झुका के दुनिया की सारी खुशियां खुद आप के पास आए हो अगर कभी अँधेरा जीवन की राह में तो रौशनी के लएि बेशक खुदा हम को ही जलाए जन्मदनि मुबारक हो मेरी जान
उन उम्मीदों को टूटने मत देना दिल की मोहब्बत को कम होने मत देना शायद प्यार करने वाले मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर इस प्यार की जगह किसी और को मत देना।