Good Morning Shayari with images to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है, आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो!
उसके ख्यालो मे हम खो रहे होते, उसकी बाहों मे हम रो रहे होते, आपसे “गुड मार्निंग” कहने के लिए जाग गए, वरना अब तक हम सो रहे होतें..
काश कोई एसी सुभा मिले मुकद्दर मैं, आँख जो खुले तेरी चूड़ियों की छन-छन से…
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो!
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास, नदिया के जल में भी है खनकती आवाज, ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज, दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात…
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है, पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है, खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से, हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है..
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सूरज के निकलने का समय हो गया है, फूलों के खिलने का समय हो गया है, जाग भी जाओ ऐ दोस्त इस मीठी नींद से, सपनों को सच करने का समय हो गया है..
आँखें खुलते ही याद आ जाती है मुस्कराहट तुम्हारी, सुबह की ये पहली ख़ुशी बहुत ही बेमिसाल होती है !
फूलों सी महकती, हो ये नई सुबह तेरी, बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से, मंजूर हो मेरी...