Romantic Good Night Shayari for Husband – रात भी तुझसे मोहब्बत करती है

जब दिन की सारी थकान उतर चुकी हो और रात की ख़ामोशी दस्तक दे रही हो,
तो दिल सबसे पहले उसी को याद करता है — जिससे मोहब्बत बेपनाह है, जो सिर्फ पति नहीं, रूह का हिस्सा है।
Good Night Status, Shayari, and Images for Husband in Hindi उन्हीं मीठे एहसासों की झलक है,
जहाँ अल्फ़ाज़ों में छुपा होता है प्यार, शुक्रिया और साथ निभाने का हर एक वादा।

हर पत्नी चाहती है कि उसका पति दिनभर की भागदौड़ के बाद कुछ पल सुकून के पाए।
और अगर उन पलों में एक प्यारा सा गुड नाईट मैसेज या शायरी मिल जाए,
तो वो सिर्फ शब्द नहीं रहते — वो बन जाते हैं प्यार भरा एहसास, जो नींद से पहले चेहरे पर मुस्कान ले आता है।

इस ब्लॉग में हम लाए हैं सबसे खूबसूरत, मोहब्बत से भरे और दिल से निकले हुए
Good Night Status, Shayari, and HD Images,
जो आप अपने पति को भेजकर ये जता सकती हैं कि रात चाहे जितनी भी लंबी हो, मेरा प्यार और दुआ हमेशा तुम्हारे साथ है।
क्योंकि जब रिश्ता दिलों से जुड़ा हो, तो हर रात एक दुआ बन जाती है — सिर्फ उसके नाम की।

जीते हैं तेरा नाम लेकर, मरने के बाद क्या अंजाम होगा, कफ़न उठा के देख लेना मेरा, होठों पे तेरा ही नाम होगा!

जीते हैं तेरा नाम लेकर, मरने के बाद क्या अंजाम होगा, कफ़न उठा के देख लेना मेरा, होठों पे तेरा ही नाम होगा!

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई!

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई!

ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं।

ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!

तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है, तेरी मुलाकात पर निखरना मेरा इश्क़ है।

तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है, तेरी मुलाकात पर निखरना मेरा इश्क़ है।

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन त्योंहार हो जाता है!

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन त्योंहार हो जाता है!

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो, होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो  बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो, होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।

ये हसरत है दिल की अब तेरे सिवा किसी और से ये इश्क़ ना हो,मेरी साँसे बसती है तुझमें, थमने से पहले तू मुझसे जुदा ना हो।

ये हसरत है दिल की अब तेरे सिवा किसी और से ये इश्क़ ना हो,मेरी साँसे बसती है तुझमें, थमने से पहले तू मुझसे जुदा ना हो।

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा न जाने क्या बात थी उनमे और हम में सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा।

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा न जाने क्या बात थी उनमे और हम में सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा।

बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम, उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया!

बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम, उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया!

खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं, इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं, जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे, खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं!

खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं, इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं, जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे, खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं!

सब मिल गया आपको पाकर हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर

सब मिल गया आपको पाकर हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर

आरजू ये है कि इज़हार-ए-मोहब्बत कर दें, अल्फाज़ चुनते है तो लम्हात बदल जाते हैं!

आरजू ये है कि इज़हार-ए-मोहब्बत कर दें, अल्फाज़ चुनते है तो लम्हात बदल जाते हैं!

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता, मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता, काँटे ही किया करते हैं फूलों की फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता, मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता, काँटे ही किया करते हैं फूलों की फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

जादू है तेरी हर एक बात में, याद बहुत आती हैं दिन और रात में, कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में!

जादू है तेरी हर एक बात में, याद बहुत आती हैं दिन और रात में, कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में!

हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे, लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया!

हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे, लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया!

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही, तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही, तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा

ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं, इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं!

ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं, इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं!

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये समां मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब को गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है।

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये समां मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब को गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है।

है प्यार नाम जिसका, एक ऐसी है क़ैद दोस्तों, ज़िन्दगी बीत जाती है पर सज़ा ख़त्म नहीं होती!

है प्यार नाम जिसका, एक ऐसी है क़ैद दोस्तों, ज़िन्दगी बीत जाती है पर सज़ा ख़त्म नहीं होती!

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर, अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो!

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर, अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो!

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं, मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है, तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो, हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं.

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं, मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है, तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो, हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं.

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर!

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर!