Good Night Wishes for Biwi – नींद भी तुझसे इज़ाजत लेकर आती है

जब रिश्ता दिल से जुड़ा हो, तो दिन की शुरुआत भी उसी के नाम से होती है… और रात की ख़ामोशी भी उसी के ख्यालों में खो जाती है।
पत्नी सिर्फ जीवनसाथी नहीं होती, वो सुकून होती है, दुआ होती है, और कई बार वो खामोश झलक होती है जिससे सिर्फ एक मुस्कान में पूरी थकान मिट जाती है।
Pyar Bhare Good Night Status for Patni उसी एहसास की मिठास है — जब रात के सन्नाटे में भी उसकी यादें दिल को मुस्कुराना सिखा देती हैं।

एक पति के लिए सबसे बड़ी तसल्ली यही होती है कि उसकी पत्नी सुकून से सो रही हो।
और जब मोहब्बत सच्ची हो, तो “गुड नाइट” सिर्फ एक औपचारिक मैसेज नहीं,
बल्कि वो अल्फ़ाज़ बन जाते हैं जो दिल से निकलकर रूह तक पहुँचते हैं —
जिनमें छुपा होता है प्यार, परवाह और हर रात साथ होने की तमन्ना।

इस ब्लॉग में हम लाए हैं सबसे प्यार भरे, भावनाओं से भरे Good Night Status,
जो आपकी पत्नी को यह महसूस कराएंगे कि चाहे दिन कितना भी व्यस्त क्यों न रहा हो,
नींद से पहले उसका नाम लेना और उसे प्यार भरा संदेश देना आपके लिए सबसे ज़रूरी है।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा! Good Night

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा! Good Night

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत  में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे,  हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे!

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे!

एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी तेरी कही हुई हर बात याद आएगी दिन ढल जाएगा रात याद आएगी हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.

एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी तेरी कही हुई हर बात याद आएगी दिन ढल जाएगा रात याद आएगी हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर!

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर!

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना!

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना!

तुमसे गले मिल कर जाना  बस एक बात बतानी है तेरे सीने में जो दिल धड़कता है  वो मेरी निशानी है! Good Night

तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है! Good Night

आपकी यादों के साये में गुज़रता है ज़िन्दगी का सफ़र, आपके ही ख्यालों के रंगों के दायरे में जो रहते हैं सदा! Good Night

आपकी यादों के साये में गुज़रता है ज़िन्दगी का सफ़र, आपके ही ख्यालों के रंगों के दायरे में जो रहते हैं सदा! Good Night

जिससे प्यार करो अगर उसे पा लो तो वो किस्मत है और जिसे पा न सको पर फिर भी उससे प्यार करो तो ये मोहब्बत है।

जिससे प्यार करो अगर उसे पा लो तो वो किस्मत है और जिसे पा न सको पर फिर भी उससे प्यार करो तो ये मोहब्बत है।

है दुआ कि क़ुबूल कर लें वो मोहब्बत हमारी, कि तमाम उम्र अब उनकी ज़ुल्फ़ों के साये में रहने को ज़ी करता है!

है दुआ कि क़ुबूल कर लें वो मोहब्बत हमारी, कि तमाम उम्र अब उनकी ज़ुल्फ़ों के साये में रहने को ज़ी करता है!

तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिया  वरना हमने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की दुआ भी नहीं मांगी। Good Night

तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिया वरना हमने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की दुआ भी नहीं मांगी। Good Night

तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको, ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे! Good Night

तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको, ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे! Good Night

तुम्हारे गुस्से की भी कम्बख्त आदत सी हो गयी है, इश्क़ अधूरा सा लगता है जब तुम गुस्सा नहीं करते। Good Night

तुम्हारे गुस्से की भी कम्बख्त आदत सी हो गयी है, इश्क़ अधूरा सा लगता है जब तुम गुस्सा नहीं करते। Good Night

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब, ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं!

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब, ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं!

तेरे गुस्से पे भी आज हमें प्यार आया है चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से हमें धमकाया है।  Good Night

तेरे गुस्से पे भी आज हमें प्यार आया है चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से हमें धमकाया है। Good Night

उस शख्स से फ़क़त इतना सा ताल्लुक है मेरा, वो परेशान होता है तो मुझे नींद नहीं आती है! Good Night

उस शख्स से फ़क़त इतना सा ताल्लुक है मेरा, वो परेशान होता है तो मुझे नींद नहीं आती है! Good Night

कुछ तो बात है तुझमे जो तुझे याद करने को ज़ी करता है, कुछ तो ख़ास है तुझमे जो तुझे बाहों में भरने को ज़ी करता है, मैं तेरे करीब हूँ भी या नहीं ये मैं जानता नहीं मगर ए दिलबर, फिर भी तेरी मोहब्बत में हद से गुजरने को जी करता है!  Good Night

कुछ तो बात है तुझमे जो तुझे याद करने को ज़ी करता है, कुछ तो ख़ास है तुझमे जो तुझे बाहों में भरने को ज़ी करता है, मैं तेरे करीब हूँ भी या नहीं ये मैं जानता नहीं मगर ए दिलबर, फिर भी तेरी मोहब्बत में हद से गुजरने को जी करता है! Good Night

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे? Good Night

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे? Good Night

तूने रुख से पर्दा क्या हटाया, बेईमान दिल मुँह को होने लगा, शर्मा कर तारें भी हैं छिपने लगे, महताब बादलों से जो निकलने लगा!

तूने रुख से पर्दा क्या हटाया, बेईमान दिल मुँह को होने लगा, शर्मा कर तारें भी हैं छिपने लगे, महताब बादलों से जो निकलने लगा!

इन दूरियों को जुदाई मत समझना इन खामोशियो को  नाराजगी मत समझना हर हाल में साथ देंगे आपका ज़िंदगी  ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना ।

इन दूरियों को जुदाई मत समझना इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना हर हाल में साथ देंगे आपका ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना ।

तुम्हारा इंतज़ार हमें हर पल रहता है, हर लम्हा हमें तुम्हारा एहसास रहता है, तुम्हारे बिना धड़कने रूक जाती हैं हमारी, क्योंकि तुम्हारा एहसास ही हमारी धड़कन बनकर रहता है!

तुम्हारा इंतज़ार हमें हर पल रहता है, हर लम्हा हमें तुम्हारा एहसास रहता है, तुम्हारे बिना धड़कने रूक जाती हैं हमारी, क्योंकि तुम्हारा एहसास ही हमारी धड़कन बनकर रहता है!

हसरत है दिल में बस तुझे पाने की, कोई और चाहत नहीं है इस दीवाने की, ग़िला मुझे तुझसे नहीं ख़ुदा से है, क्या जरूरत थी उसे तुझे इतना हसीं बनाने की!

हसरत है दिल में बस तुझे पाने की, कोई और चाहत नहीं है इस दीवाने की, ग़िला मुझे तुझसे नहीं ख़ुदा से है, क्या जरूरत थी उसे तुझे इतना हसीं बनाने की!

जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, मुझे फिर से प्यार हो जाता है। Good Night

जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, मुझे फिर से प्यार हो जाता है। Good Night