Husband Romantic Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Husband Romantic Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

Heart Touching Husband Romantic Shayari

पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो !

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर, की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों, जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में, हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !

कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई !

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर, जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ, एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।

आपके बिना शीशे की तरह टूट कर बिखर जाउंगी आपका साथ रहा तो गुलाब की तरह खिल जाउंगी !

रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ, लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।

सुनो जी दिल मे तुम्हे बसाया है अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी !

ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है, जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।

नज़रें कुछ न कुछ जरूर बोलती हैं ख़ैर हमारे सनम तो हमारे करीब ही है !

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है जब उस पल में आपका साथ हो !

पति का नाम भले ही शंकर हो, लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।

हर सुबह की पहली सोच और हर रात का आखरी ख्याल तुम्हारा ही होता है !

न कोई शिकवा तुझसे है, न ही गिला कोई खुद से है, संवर गई ये मेरी दुनिया, जब से मिला हूँ मुझसे है ।

आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं, पर कही न कही आप अनजान है, कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि, आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।

पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है !

जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला !

तेरे चेहरे की हसीं, मेरे दिल का सुकून है !

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।

Husband Romantic Shayari Images - Download and Share

पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो !
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर, की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों, जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।
बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में, हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !
कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई !
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर, जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ, एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।
आपके बिना शीशे की तरह टूट कर बिखर जाउंगी आपका साथ रहा तो गुलाब की तरह खिल जाउंगी !
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ, लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
सुनो जी दिल मे तुम्हे बसाया है अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी !
ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है, जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।
नज़रें कुछ न कुछ जरूर बोलती हैं ख़ैर हमारे सनम तो हमारे करीब ही है !
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है जब उस पल में आपका साथ हो !
पति का नाम भले ही शंकर हो, लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।
हर सुबह की पहली सोच और हर रात का आखरी ख्याल तुम्हारा ही होता है !
न कोई शिकवा तुझसे है, न ही गिला कोई खुद से है, संवर गई ये मेरी दुनिया, जब से मिला हूँ मुझसे है ।
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं, पर कही न कही आप अनजान है, कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि, आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।
पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है !
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला !
तेरे चेहरे की हसीं, मेरे दिल का सुकून है !
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।