Latest Breakup Status for Boy in Hindi

टूटा हूं मगर बेसहारा नहीं हूं, माना मैं अकेला हूं मगर हारा नहीं हूं।

तमाशा जिंदगी का खुद ने बनाया है हमने जो काबिल थे नफरत के उनसे दिल लगाया है हमने।

दर्द तो सबके दिलों में हैं बस कोई लिख रहा है कोई पढ़ रहा है।

जिंदगी में सबसे जोरदार थप्पड़ भरोसा मारता है।

हमसे कभी रिश्ते खराब मत करना हम वहां काम आते हैं जहां अपने भी साथ छोड़ जाते हैं।

कुछ लोग भरोसे के लिए रोते हैं और कुछ लोग भरोसा करके रोते हैं!

कौन कहता है आंसुओं में वजन नहीं होता एक भी छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है।

कुछ लोग भरोसे के लिए रोते हैं और कुछ लोग भरोसा करके रोते हैं!

अब उसकी मोहब्बत का नया दौर है जहां कल मैं था आज वहां कोई और है !

बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में जनाब वक्त वक्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।

ये काली रात मेरे कानों में बस इतना कह गई यार तेरी मोहब्बत अधूरी रह गई।

हर किसी को नहीं मिलती मोहब्बत में वफा कोई सोता है रात भर रोता है रात भर !

कोई नहीं मरता किसी के बिन दो-चार लोग रोएंगे दो-चार दिन।

जो अपना है वह कहीं नहीं जाएगा, और जो चला गया वो अपना था ही नहीं।

क्या कुछ नहीं सीखा दिया तेरे प्यार ने सब कुछ सहना है लेकिन चुप रहना है।

दुआओं का असर होने दीजिए तुम रहो आबाद सनम हमें तबाह होने दीजिए।

मुझसे मिलने को करती थी बहाने कितने अब मेरे बिना गुजारेगी वो जमाने कितने।

गलती बस इतनी सी थी हम उसके टाइम पास को इश्क समझ बैठे थे हम !

मुस्कुराने की वजह तुम थे अब सुलाने की वजह भी तुम बने।

ना चाँद अपना था और ना तू अपने थे, काश दिल भी मान लेता की ये सब सपने थे।