Love Status & Shayari for Boys in Hindi – दिल की बात अल्फ़ाज़ों में

लड़कों के प्यार की बात करें तो वो चुप रहकर भी बहुत कुछ कह जाते हैं।
उनके लिए मोहब्बत सिर्फ एक एहसास नहीं, जिम्मेदारी होती है।
वो अपने जज़्बात ज़ोर से नहीं कहते, लेकिन जब दिल की बात अल्फ़ाज़ों में ढलती है, तो हर लाइन एक कहानी बन जाती है।

चाहे पहली मोहब्बत हो या टूटे दिल की कसक, लड़कों की फीलिंग्स हमेशा गहराई में होती हैं।
वे शोर नहीं करते, लेकिन जब लिखते हैं, तो हर शब्द में सच्चाई झलकती है।
अगर आप भी अपने दिल की बात कहने के लिए सही शब्द ढूंढ रहे हैं, तो ये Love Status & Shayari आपके लिए ही हैं।

इस ब्लॉग में हम लाए हैं खास लड़कों के लिए रोमांटिक Status और Shayari, जो आपके प्यार को खूबसूरती से बयां करेंगी।
चाहे आपकी मोहब्बत अधूरी हो या अब भी दिल में बसती हो — ये अल्फ़ाज़ आपकी बात कह देंगे।

क्योंकि जब एक लड़का प्यार करता है, तो वो वादे नहीं करता… निभाने के लिए खामोश रहता है और बस दिल से चाहता है।

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे मगर, सच तो ये है वहा भी तुम थे |

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे मगर, सच तो ये है वहा भी तुम थे |

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है,  लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है !

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है, लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है !

तुझे देखते ही बहक जाते है हम, कुछ और कहना होता है कुछ और कह जाते है हम !

तुझे देखते ही बहक जाते है हम, कुछ और कहना होता है कुछ और कह जाते है हम !

पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में, किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता !

पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में, किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता !

लोग पूछते हैं तुमने उसमें ऐसा क्या देखा, मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा !

लोग पूछते हैं तुमने उसमें ऐसा क्या देखा, मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा !

सीने से लगा के तुमको ये कहना है, मै बस तुम्हारा हूँ और अब तेरे हो के रहना है !

सीने से लगा के तुमको ये कहना है, मै बस तुम्हारा हूँ और अब तेरे हो के रहना है !

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!

उनको गुज़रते देखा तो हमने आँखे बन्द कर लीं, पायल की झनकार क्या सुनी आँखों ने तो बगाबत कर ली।

उनको गुज़रते देखा तो हमने आँखे बन्द कर लीं, पायल की झनकार क्या सुनी आँखों ने तो बगाबत कर ली।

प्यार करना सिखा है, नफरत की कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल मे, किसी और की जगह नही।

प्यार करना सिखा है, नफरत की कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल मे, किसी और की जगह नही।

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर!

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर!

गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया, नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया।

गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया, नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया।

 तेरा हो ना ही मेरे लिए खास है तू दूर ही सही मगर दिल के पास है!

तेरा हो ना ही मेरे लिए खास है तू दूर ही सही मगर दिल के पास है!

 थोड़ी गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !

थोड़ी गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !

 ख्वाब भी तुम, ख्वाबों में भी तुम..

ख्वाब भी तुम, ख्वाबों में भी तुम..

 जंग नजरों की थी पर 
हम दिल हार बैठे...

जंग नजरों की थी पर हम दिल हार बैठे...

 आप तो रह लेते हो हमारे बिना पता नहीं हमसे क्यों नहीं रहा जाता आपके बिना  !

आप तो रह लेते हो हमारे बिना पता नहीं हमसे क्यों नहीं रहा जाता आपके बिना !

 रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी हर वक्त तुम से लड़ेंगे और मनाएंगे भी !

रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी हर वक्त तुम से लड़ेंगे और मनाएंगे भी !

 तेरा हाथ पकड़कर चलना है मंजिलों की परवाह नहीं मुझे, बस तेरे साथ चलना है !

तेरा हाथ पकड़कर चलना है मंजिलों की परवाह नहीं मुझे, बस तेरे साथ चलना है !

 इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया जितना तुमसे हो गया !

इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया जितना तुमसे हो गया !

 रिश्ता मुरझाया फूल बन जाएगा तुम मुझे नहीं सताओगे तो कौन सताएगा !

रिश्ता मुरझाया फूल बन जाएगा तुम मुझे नहीं सताओगे तो कौन सताएगा !

 तुमको लेकर मेरा प्यार नहीं बदलेगा वक्त चाहे कितना भी बदल जाए पर मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा !

तुमको लेकर मेरा प्यार नहीं बदलेगा वक्त चाहे कितना भी बदल जाए पर मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा !

 पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।

पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।

 कोई एक शख्य तो यूं मिले कि वो मिले तो सुकून मिले !

कोई एक शख्य तो यूं मिले कि वो मिले तो सुकून मिले !

 पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।

पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।

 मोहब्बत तो हमेशा तुम्ही से रहेगी, चाहे तुम नाराज हो, चाहे बेरुखी दिखाओ, चाहे तो नरजअंदाज करो या भूल जाओ !

मोहब्बत तो हमेशा तुम्ही से रहेगी, चाहे तुम नाराज हो, चाहे बेरुखी दिखाओ, चाहे तो नरजअंदाज करो या भूल जाओ !

 नाज होता है मुझे मेरे इश्क पर जब तू मुझसे कहती है
 छोटी-मोटी बातें हमारे रिश्ते को हिला भी नहीं सकती !

नाज होता है मुझे मेरे इश्क पर जब तू मुझसे कहती है छोटी-मोटी बातें हमारे रिश्ते को हिला भी नहीं सकती !

 नादान सी मोहब्बत है हमारी निभा लेना, कभी तुम नाराज हुए तो हम मना लेंगे, कभी हम नाराज हुए तो तुम मना लेना !

नादान सी मोहब्बत है हमारी निभा लेना, कभी तुम नाराज हुए तो हम मना लेंगे, कभी हम नाराज हुए तो तुम मना लेना !

 कभी नजर ना लग जाए तेरी इस मुस्कान को दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को !

कभी नजर ना लग जाए तेरी इस मुस्कान को दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को !

 सागर सी जिंदगी की बेहतरीन पन्ना हो तुम आखरी ही सही पर मेरी जिंदगी की अनमोल तमन्ना हो तुम !

सागर सी जिंदगी की बेहतरीन पन्ना हो तुम आखरी ही सही पर मेरी जिंदगी की अनमोल तमन्ना हो तुम !

 तुम हो तो हम पूरे हैं नहीं तो हम तेरे बिन बिल्कुल अधूरे हैं !

तुम हो तो हम पूरे हैं नहीं तो हम तेरे बिन बिल्कुल अधूरे हैं !

 किसी की आदत बनो मोहब्बत तो अपने आप बन जाओगे..

किसी की आदत बनो मोहब्बत तो अपने आप बन जाओगे..

 में टूट जाऊ तो मुझे गले लगाए, कोई तो हो जो मुझे अपना बनाएं !

में टूट जाऊ तो मुझे गले लगाए, कोई तो हो जो मुझे अपना बनाएं !