इतना प्यार करते हैं तुमसे यह कहा नहीं जाता, बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती है, तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
काश एक दिन ऐसा भी आए, वक्त का पल थम जाए, सामने बस तुम ही रहो, और उम्र गुजर जाए।
मेरी जिंदगी तुमसे है, इतनी मोहब्बत तुमसे है, मांगते रहते हैं रोज खुदा से तुमको, मुझे इतनी चाहत तुमसे है।
धड़कन मेरी ठहर जाती है, जो मुझ पर तेरी नज़र पड़ जाती है.
तुझे पाने की ख्वाहिश तो तब से और भी बढ़ गई हैं, जब से तुम ने कहा है कि हम तेरे नहीं हो सकते।
हम से बचकर कहा जाओगे, अपने दिल से हमे निकालोगे कैसे, हम वो खुशबू है जो सासो में बसते है, खुद के सासो को रोक पाओगे कैसे।
तुम्हें देखकर जिंदगी खिल जाती है, उदास चेहरे पर हँसी छा जाती है, यह सांसे तो यूं ही चलती है, मेरे जीने की वजह तो तुम्हारी खुशी है।
काश होती कोई रस्म ऐसी भी ज़माने में मैं तुम्हें अपना मानती और तुम मेरे हो जाते!
दो पल की इस जिंदगी में, खुदा से सिर्फ मांगा है तुम्हें, दुनिया की इस भीड़ में काश खुदा मिला दे हमें।
मैं मुसाफिर बनु रास्ता हो तेरा, मंजिलों से मेरी वास्ता हो तेरा, रोशनी से तेरी हो सवेरा मेरा, तू जहाँ भी रहे हो बसेरा मेरा।
तुमसे बिछड़ कर फर्क सिर्फ इतना हुआ, तुम्हारा गया कुछ नहीं, मेरा रहा कुछ नहीं!
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वह अपना हो ना हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
कसूर तो था ही इन निगाहों का, जो चुपके से दीदार कर बैठा, हमने तो खामोश रहने की ठानी थी, कल बेवफा यह जुबान इजहार कर बैठी।
परछाई तेरी मेरे दिल में बसी है, यादें तेरी मेरी आँखों में बसी है, कैसे भूल जाऊं तुझे मैं ए सनम, मोहब्बत तेरी मेरी सांसों में बसी है।
नहीं रही शिकायत तेरी नजरअंदाजगी से, तू बाकियों को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे हैं!
सपना कभी साकार नहीं होता, मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता, सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में, मगर दोबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।
ना जाने क्यों कोसते है लोग बदसूरती को, बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते है!
इश्क करना है किसी से तो बेहद कीजिए, हदे और सरहदे तो ज़मीन की होती है, दिलों की नहीं।
बस एक इश्क़ हीं तो है, जो गुरूरी है, वरना सब समझौता है, मजबूरी है।
तुझको पाने की तम्मना में गुजारी होती, एक जान और भी होती तो तुम्हारी होती।
तुम जहां भी रहो बस चैन से रहना यारा, तेरा साथ नहीं ’तेरा सुकून’ मेरा मकसद है!
ना जाने किस उमर को शायरी कहते हो तुम, हम तो वो लिखते हैं जो तुमसे कह नहीं पाते।
कभी आओ इस कदर की आने में लम्हा, और जाने में जिंदगी गुजर जाए।
दिल चाहता है कि बहोत करीब से देखे तुम्हे पर नादान आंखे तेरे करीब आते ही बंद हो जाती है!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, सांसों में छुपी ये सांस तेरी है, दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है!
काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए, मैं रोना छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से।
शुक्र है ये दिल सिर्फ धड़कता है, अगर बोलता तो कयामत आ जाती!
प्यार भी करते हैं, गुस्सा भी करते हैं, पर तेरे बिना रह नहीं सकते, जो भी करते हैं तेरे लिए करते हैं।
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना!
तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन, और तुम पूछते हो ,मुझे याद किया या नही!
अपनी ज़िन्दगी के लम्हे को आपके नाम कर गई, इसलिए तो आपसे मोहब्बत करके खुद को बदनाम कर गई !
झुक के तेरे आगे ये इकरार करता हु मै तुमसे मेरी जान, बहुत प्यार करता हु!
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends