Marne Ki Tamanna Shayari – जब जीने का मन ना हो

कभी-कभी ज़िंदगी एक बोझ बन जाती है।
हर दिन एक जैसी तन्हाई, हर रात एक अधूरी उम्मीद… और हर सांस एक सवाल — "कब तक?"
जब दिल पूरी तरह थक जाता है और जज़्बातों का कोई जवाब नहीं मिलता,
तो इंसान बस खामोशी से मरने की तमन्ना करने लगता है — न शोर करता है, न शिकायत… बस टूट जाता है।

Marne Ki Tamanna Shayari किसी को उकसाने के लिए नहीं, बल्कि उन अनकहे एहसासों को अल्फ़ाज़ देने के लिए होती है,
जो दिल में सिसकियों की तरह पलते रहते हैं।
ये शायरी उन लोगों के लिए है, जो हंसते हुए भी अंदर से बिखर चुके हैं,
जो किसी से कुछ कह नहीं पाते, लेकिन खुद से हर रोज़ लड़ते हैं।
कभी-कभी एक लाइन, एक मिसरा ही काफी होता है — किसी टूटे हुए दिल को ये एहसास दिलाने के लिए कि वो अकेला नहीं है।

इस ब्लॉग में हम लाए हैं बेहद भावुक, गहरे और सच्चे जज़्बातों से भरी Marne Ki Tamanna Shayari in Hindi,
जो आपके दिल की उस थकान, उस तन्हाई और उस बेबसी को बयां करेंगी जो आपने शायद कभी किसी से नहीं कही।
क्योंकि ज़िंदगी जब बोझ लगे, तब सबसे ज़रूरी होता है — किसी को समझना, और खुद को महसूस करना।

मेरे मरने की खबर उसे ना देना यारों  मेरे मरने से पहले उसे मुझ जैसा कोई और ला देना यारों

मेरे मरने की खबर उसे ना देना यारों मेरे मरने से पहले उसे मुझ जैसा कोई और ला देना यारों

मर के भी दोबारा जिन्दा हो जाऊंगा अगर तेरी एक आवाज का सहारा मुझे मिल जायेगा।

मर के भी दोबारा जिन्दा हो जाऊंगा अगर तेरी एक आवाज का सहारा मुझे मिल जायेगा।

मरने को तो मर जाऊं मैं  मगर उसे अकेला कैसे कर जाऊं मैं!

मरने को तो मर जाऊं मैं मगर उसे अकेला कैसे कर जाऊं मैं!

 यहां गरीब मरने से भी डरता है क्योंकि मरने का बाद अर्थी फुकने के लिए भी पैसा चाहिए होता है।

यहां गरीब मरने से भी डरता है क्योंकि मरने का बाद अर्थी फुकने के लिए भी पैसा चाहिए होता है।

- तेरे लिए मर तो मैं उसी दिन गया था जिस दिन तेरी बेवफाई का मेरे आगे राज़ खुला था।

- तेरे लिए मर तो मैं उसी दिन गया था जिस दिन तेरी बेवफाई का मेरे आगे राज़ खुला था।

और इश्क में मरने की बात करेंगे हम अगर बात से बात नहीं बनी तो मरेंगे हम!

और इश्क में मरने की बात करेंगे हम अगर बात से बात नहीं बनी तो मरेंगे हम!

 मेरे मरने की वजह सिर्फ तू होगी, तेरी झूठे इश्क़ की मेरे लिए यही सजा होगी।

मेरे मरने की वजह सिर्फ तू होगी, तेरी झूठे इश्क़ की मेरे लिए यही सजा होगी।

और देखो मेरे मरने पर वो आई तक ना  मैंने कहा था एक गुलाब लाने को वो लाई तक ना

और देखो मेरे मरने पर वो आई तक ना मैंने कहा था एक गुलाब लाने को वो लाई तक ना

 जब दिल उदास होता है तो ना जाने क्यों मरने का मन होता है।

जब दिल उदास होता है तो ना जाने क्यों मरने का मन होता है।

तेरे बिना मुझे जीना नहीं आता  मैं मर जाऊंगा तेरे बगैर सनम

तेरे बिना मुझे जीना नहीं आता मैं मर जाऊंगा तेरे बगैर सनम

उनसे इश्क़ क्या किया हमने अब समझ ही नहीं आ रहा की जिए या फिर मरे।

उनसे इश्क़ क्या किया हमने अब समझ ही नहीं आ रहा की जिए या फिर मरे।

और मैं जो साबित करने पर आऊंगा तुम्हारे कहने पर भी रुकूंगा नहीं मर जाऊंगा

और मैं जो साबित करने पर आऊंगा तुम्हारे कहने पर भी रुकूंगा नहीं मर जाऊंगा

खुश भी हूँ दुखी भी हूँ, जीने की इच्छा भी रखता हूँ और मरने की ख्वाहिश भी।

खुश भी हूँ दुखी भी हूँ, जीने की इच्छा भी रखता हूँ और मरने की ख्वाहिश भी।

सूरत उसकी खयालों से क्यो जाती नहीं, नींद है आखों में मगर क्यों आती नहीं, वो साथ थे तो मौत का खौफ था मुझे, अब मैं तन्हा हु तो मौत क्यों आती नहीं…

सूरत उसकी खयालों से क्यो जाती नहीं, नींद है आखों में मगर क्यों आती नहीं, वो साथ थे तो मौत का खौफ था मुझे, अब मैं तन्हा हु तो मौत क्यों आती नहीं…

मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई, मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई, ए खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे, उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई…

मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई, मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई, ए खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे, उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई…

खुशियों से मेरा अब दूर का वास्ता हो गया है क्योंकि गमो ने मुझे काफी मजबूती से जकड़ रखा है।

खुशियों से मेरा अब दूर का वास्ता हो गया है क्योंकि गमो ने मुझे काफी मजबूती से जकड़ रखा है।

इश्क में दीवाना जो मरने की बात कर रहा है थोड़ा ख्याल कीजिए यूं मौत से भी बदतर ना दीवाने का हाल कीजिए

इश्क में दीवाना जो मरने की बात कर रहा है थोड़ा ख्याल कीजिए यूं मौत से भी बदतर ना दीवाने का हाल कीजिए

मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है, जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है, तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू, जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है…

मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है, जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है, तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू, जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है…

 मर भी गया तो क्या हुआ कम से कम अपने चाहने वालो के दिलो में तो जिन्दा रहूँगा।

मर भी गया तो क्या हुआ कम से कम अपने चाहने वालो के दिलो में तो जिन्दा रहूँगा।

मौत से डर तो नहीं लगता है पर अपनी मौत से मेरे माँ-बाप को दर्द होने का मुझे बहुत डर लगता है।

मौत से डर तो नहीं लगता है पर अपनी मौत से मेरे माँ-बाप को दर्द होने का मुझे बहुत डर लगता है।

और जीने को तो सारी उम्र पड़ी है मुर्शद इश्क में मगर मरने का मजा ही कुछ और है

और जीने को तो सारी उम्र पड़ी है मुर्शद इश्क में मगर मरने का मजा ही कुछ और है

 जब मौत आनी होगी तब आएगी मेरी हस्ती खेलती जिंदगी को अपने आप तबाह कर के ले जाएगी।

जब मौत आनी होगी तब आएगी मेरी हस्ती खेलती जिंदगी को अपने आप तबाह कर के ले जाएगी।

अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती, तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती, लोग मरने की आरज़ू ना करते, अगर मोहब्बत में बेवफाई ना होती…

अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती, तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती, लोग मरने की आरज़ू ना करते, अगर मोहब्बत में बेवफाई ना होती…

मेरे मरने पर उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा था खा गई सारा वो घरवालों तक के लिए खाना ना रहा

मेरे मरने पर उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा था खा गई सारा वो घरवालों तक के लिए खाना ना रहा

मौत भी आयी तो कुछ इस कदर आये हस्ते-हस्ते मुझे अपने संग ले जाये।

मौत भी आयी तो कुछ इस कदर आये हस्ते-हस्ते मुझे अपने संग ले जाये।

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे, सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे, जितना जी चाहे सता लो मुझको, एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे…

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे, सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे, जितना जी चाहे सता लो मुझको, एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे…