Mausam Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Mausam Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

बदला जो रंग उसने हैरत हुयी मुझे, मौसम को भी मात दे गयी फ़ितरत जनाब की।

बदला जो रंग उसने हैरत हुयी मुझे, मौसम को भी मात दे गयी फ़ितरत जनाब की।

खूब हौसला बढाया आँधियों ने धूल का मगर दो बूॅद बारिश ने औकात बता दी!

खूब हौसला बढाया आँधियों ने धूल का मगर दो बूॅद बारिश ने औकात बता दी!

मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला !

मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला !

रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आई दिल धड़का फिर आपकी याद आई साँसों ने महसूस किया हवा की खुश्बू को जो आपको छूकर हमारे पास आई!

रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आई दिल धड़का फिर आपकी याद आई साँसों ने महसूस किया हवा की खुश्बू को जो आपको छूकर हमारे पास आई!

बारिश आई थी बादल गरजे थे हर जगह उनके फिजा ए मौसम महकाने के चर्च थे पर एक हम ही नजारों का मजा न ले पाए यहाँ जो तेरे इम्ताहानो से निकल जाने को तरसे थे!

बारिश आई थी बादल गरजे थे हर जगह उनके फिजा ए मौसम महकाने के चर्च थे पर एक हम ही नजारों का मजा न ले पाए यहाँ जो तेरे इम्ताहानो से निकल जाने को तरसे थे!

क्यों आग सी लगा के गुमसुम है चाँदनी, सोने भी नहीं देता मौसम का ये इशारा।।

क्यों आग सी लगा के गुमसुम है चाँदनी, सोने भी नहीं देता मौसम का ये इशारा।।

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख्याल भी दिल को खुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी।

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख्याल भी दिल को खुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी।

कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आये और कुछ तेरी मिटटी में बगावत भी बहुत थी।

कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आये और कुछ तेरी मिटटी में बगावत भी बहुत थी।

ये सर्द शामें भी किस कदर ज़ालिम है बहुत सर्द होती है मगर इनमें दिल सुलगता है!

ये सर्द शामें भी किस कदर ज़ालिम है बहुत सर्द होती है मगर इनमें दिल सुलगता है!

उसे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी, कि उसके ज़िस्म का मौसम तो जून जैसा है।

उसे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी, कि उसके ज़िस्म का मौसम तो जून जैसा है।

1 2 3

You May Also Like

जाने कब आ के वो दरवाज़े पे दस्तक दे दे, ज़िंदगी मौत की आहट से डरी रहती है।

जाने कब आ के वो दरवाज़े पे दस्तक दे दे, ज़िंदगी मौत की आहट से डरी रहती है।

Aahat Shayari

आते ही सोमवार मैं बहक जाती हूँ, शिव के मंदिर में जाकर ठहर जाती हूँ.!!

आते ही सोमवार मैं बहक जाती हूँ, शिव के मंदिर में जाकर ठहर जाती हूँ.!!

Bholenath Status

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में, ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए, अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का, जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में, ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए, अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का, जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।

good night shayari

कतरा_कतरा बिखर जाएंगे किसी लहरो की तरह  मौत आने तक तेरा इंतजार करेंगे किसी दरिया की तरह।

कतरा_कतरा बिखर जाएंगे किसी लहरो की तरह मौत आने तक तेरा इंतजार करेंगे किसी दरिया की तरह।

Dariya Shayari

गुजरे हैं तेरे इश्क़ में कुछ इस मुकाम से, नफरत सी हो गई हैं मोहब्बत के नाम से,

गुजरे हैं तेरे इश्क़ में कुछ इस मुकाम से, नफरत सी हो गई हैं मोहब्बत के नाम से,

Nafrat Shayari

 दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाकातें तो हजारों से होती है ।

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाकातें तो हजारों से होती है ।

Romantic Status for Boyfriend