Rahat Indori Shayari, Status, and Images in Hindi - Page 4

Best Rahat Indori Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल, मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे।

ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल, मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे।

साँसे हैं हवा दी है, मोहब्बत है वफ़ा है, यह फैसला मुश्किल है कि हम किसके लिए हैं, गुस्ताख ना समझो तो मुझे इतना बता दो, अपनों पर सितम है तो करम किसके लिए हैं।

साँसे हैं हवा दी है, मोहब्बत है वफ़ा है, यह फैसला मुश्किल है कि हम किसके लिए हैं, गुस्ताख ना समझो तो मुझे इतना बता दो, अपनों पर सितम है तो करम किसके लिए हैं।

इस बार एक और भी दीवार गिर गयी, बारिश ने मेरे घर को हवादार कर दिया।

इस बार एक और भी दीवार गिर गयी, बारिश ने मेरे घर को हवादार कर दिया।

ये दुनिया है इधर जाने का नईं, मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर, मगर हद से गुजर जाने का नईं।

ये दुनिया है इधर जाने का नईं, मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर, मगर हद से गुजर जाने का नईं।

1 2 3 4

You May Also Like

इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊं तुम्हें, तुम्हें दिल में रखकर भी, मेरा दिल नहीं भरता।

इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊं तुम्हें, तुम्हें दिल में रखकर भी, मेरा दिल नहीं भरता।

Pyar Bhari Shayari

न पूछो दर्द मंदों से हंसी कैसी खुशी कैसी मुसीबत सर पे रहती है कभी कैसी कभी कैसी !

न पूछो दर्द मंदों से हंसी कैसी खुशी कैसी मुसीबत सर पे रहती है कभी कैसी कभी कैसी !

Khushi Shayari

बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे, शमशान में पिया करूंगा, जब खुदा मांगेगा हिसाब, तो पैग बना कर दिया करूंगा!

बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे, शमशान में पिया करूंगा, जब खुदा मांगेगा हिसाब, तो पैग बना कर दिया करूंगा!

Nasha Shayari

आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है!

आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है!

Aafat Shayari

करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के शिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी ज़िन्दगी न मिले।

करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के शिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी ज़िन्दगी न मिले।

friendship shayari

 दिल टुटा है तो अपनी गलती से उसने कब कहा था की 
तू मोहब्बत कर !

दिल टुटा है तो अपनी गलती से उसने कब कहा था की तू मोहब्बत कर !

Alone Status