Rahat Indori Shayari, Status, and Images in Hindi - Page 3

Best Rahat Indori Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

तेरी हर बात ​मोहब्बत में गँवारा करके​, ​दिल के बाज़ार में बैठे हैं खसारा करके​, ​मैं वो दरिया हूँ कि हर बूंद भंवर है जिसकी​,​​ ​तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।

तेरी हर बात ​मोहब्बत में गँवारा करके​, ​दिल के बाज़ार में बैठे हैं खसारा करके​, ​मैं वो दरिया हूँ कि हर बूंद भंवर है जिसकी​,​​ ​तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।

 शहरों में बारूदों का मौसम है, गांव चलो ये अमरूदों का मौसम है।

शहरों में बारूदों का मौसम है, गांव चलो ये अमरूदों का मौसम है।

मेरी ख्वाहिश है कि आंगन में न दीवार उठे, मेरे भाई, मेरे हिस्से की जमीं तू रख ले कभी दिमाग, कभी दिल, कभी नजर में रहो, ये सब तुम्हारे घर हैं, किसी भी घर में रहो।

मेरी ख्वाहिश है कि आंगन में न दीवार उठे, मेरे भाई, मेरे हिस्से की जमीं तू रख ले कभी दिमाग, कभी दिल, कभी नजर में रहो, ये सब तुम्हारे घर हैं, किसी भी घर में रहो।

गम सलामत हैं तो पीते ही रहेंगे लेकिन, पहले मयखाने की हालात तो संभाली जाए।

गम सलामत हैं तो पीते ही रहेंगे लेकिन, पहले मयखाने की हालात तो संभाली जाए।

साँसों की सीडियों से उतर आई जिंदगी, बुझते हुए दिए की तरह जल रहे हैं हम, उम्रों की धुप, जिस्म का दरिया सुखा गई, हैं हम भी आफताब, मगर ढल रहे हैं हम।

साँसों की सीडियों से उतर आई जिंदगी, बुझते हुए दिए की तरह जल रहे हैं हम, उम्रों की धुप, जिस्म का दरिया सुखा गई, हैं हम भी आफताब, मगर ढल रहे हैं हम।

नींदो से जंग होती रहेगी तमाम उम्र, आँखों में बंद ख्वाब अगर खुल के आ गए।

नींदो से जंग होती रहेगी तमाम उम्र, आँखों में बंद ख्वाब अगर खुल के आ गए।

तन्हाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी, वही से शुरू होती है ज़िन्दगी हमारी, नहीं सोचा था चाहेंगे हम तुम्हे इस कदर, पर अब तो बन गए हो तुम किस्मत हमारी।

तन्हाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी, वही से शुरू होती है ज़िन्दगी हमारी, नहीं सोचा था चाहेंगे हम तुम्हे इस कदर, पर अब तो बन गए हो तुम किस्मत हमारी।

है सादगी में अगर यह आलम, के जैसे बिजली चमक रही है, जो बन संवर के सड़क पे निकलो, तो शहर भर में धमाल कर दो।

है सादगी में अगर यह आलम, के जैसे बिजली चमक रही है, जो बन संवर के सड़क पे निकलो, तो शहर भर में धमाल कर दो।

वो एक सवाल है फिर उसका सामना होगा, दुआ करो की सलामत मेरी ज़बान रहे।

वो एक सवाल है फिर उसका सामना होगा, दुआ करो की सलामत मेरी ज़बान रहे।

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं, शहरों में फ़साने मेरे।

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं, शहरों में फ़साने मेरे।

1 2 3 4

You May Also Like

 बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो, और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही।

बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो, और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही।

Alone Status

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं, यही मेरे गुरू  बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं, यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।

Mahakal status

उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते

उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते

2 Line Sad Shayari

मौत भी आयी तो कुछ इस कदर आये हस्ते-हस्ते मुझे अपने संग ले जाये।

मौत भी आयी तो कुछ इस कदर आये हस्ते-हस्ते मुझे अपने संग ले जाये।

Marne Wali Shayari

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा !

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा !

Achanak Shayari

वक्त बीत जाने के बाद जो कदर होती है उसे कदर नही अफ़सोस कहते है।

वक्त बीत जाने के बाद जो कदर होती है उसे कदर नही अफ़सोस कहते है।

Afsos Shayari