Sad Status, Quotes, and Shayari for Boys in Hindi
Sad Status, Quotes, and Shayari with images for your Boys in Hindi to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
Sad Status, Quotes, and Shayari with images for your Boys in Hindi to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
हम ऐसे तो नहीं जैसे तुम्हें चाहिए थे, पर हम ऐसे भी नहीं जैसे तुम हमें सोचते हो!
तेरी याद जाती नहीं और मौत मुझे आती नहीं है।
जो वक्त की कदर करता है जमाना उसकी कदर करता है!
जब प्यार में हमने अपने महबूब को खुदा कर दिया तो खुदा ने अपना वजूद बचाने के लिए हमको जुदा कर दिया।
वक्त सी थी वह कभी मिली ही नहीं !
अपनों ने सिखाया है कोई अपना नहीं होता !
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम ही हो |
कुछ लोग कुत्ते तो होते है, लेकिन वफादार नहीं होते !
रिश्ता रखो तो सच्चा वरना अलविदा ही अच्छा !
तुम मेरे ज़हन से उतर जाओ मै तुम्हे उम्रभर दुआ दूंगा !
उदास ना रहा कर तेरी मुस्कान अच्छी लगती है, दीदार तो दीदार है तेरी याद भी अच्छी लगती है।
कौन कहता है कि हम झूठ नहीं बोलते एक बार तो खैरियत पूछ के देखिये!
पता नहीं अब मेरी वाली किस से बोल रही होगी मेरे बाबू क्या कर रहा है!
लोगो को कदर तब होती है जब देर बहुत हो चुकी होती है।
इतनी सी ज़िन्दगी है पर ख्वाब बहुत है जुर्म तो पता नहीं साला पर इलज्जाम बहुत है।
छोड़ो न यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में!
संभाल लिया है अब खुद को तेरी जरूरत नहीं अब मुझको!
अगर वो एक बार भी गले लगा लेती तो हम सालों के गम भुला देते!
हमने पूछा हमको भुला दिया कैसे चुटकी बजाकर बोली ऐसे, ऐसे, ऐसे !
इश्क़ में इसलिए भी धोखा खाने लगे है लोग दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे है!
है अगर हमारी कोई खता तो साबित कर, अगर बुरे हम है बुरा साबित कर !
शायर बनना बहुत आसान है बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए !
शौक था के शौक से दिल लगाऊं साला शौक शौक में ज़िन्दगी के सारे शौक ख़त्म हो गए !
हमने मजाक में कह दिया कि हम यहां से जा रहे हैं परउसने एक बार भी यह नहीं कहा मत जाओ।