Shiv Status in Hindi – Bhakti Bhare Shiv Shayari

भोलेनाथ — जिनकी जटाओं से गंगा बहती है, जिनकी आँखों में सारा ब्रह्मांड समाया है, और जिनका नाम लेते ही आत्मा शांत हो जाती है।
महादेव की भक्ति एक ऐसी शक्ति है, जो टूटे हुए को जोड़ती है, भटके हुए को राह दिखाती है और हारे हुए को फिर से खड़ा कर देती है।
Shiv Status in Hindi उन्हीं एहसासों को शब्दों में ढालते हैं — जब दिल सिर्फ एक नाम पुकारता है: “हर हर महादेव!”

भोलेनाथ के दर पर कोई खाली नहीं लौटता, क्योंकि उनका आशीर्वाद मांगने से नहीं, सच्चे मन से याद करने से मिलता है।
उनके त्रिशूल की धार जितनी तेज़ है, उतना ही उनका दिल भोला है।
भक्त चाहे कैसा भी हो, अगर उसकी श्रद्धा सच्ची है, तो महादेव उसकी हर पुकार सुनते हैं — और यही भाव हर Shiv Shayari में झलकता है।

इस ब्लॉग में हम लाए हैं Bhakti Bhare Shiv Shayari और Powerful Shiv Status,
जो न सिर्फ आपके स्टेटस और सोशल मीडिया को महादेवमय बनाएंगे, बल्कि आपके दिल को भी शिव की भक्ति से भर देंगे।
क्योंकि जब शिव का नाम साथ हो, तो जीवन में अंधेरा टिक ही नहीं सकता।

महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही, तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही!

महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही, तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही!

मै बहुत छोटा हु पर, मन मेरा शिवाला है, कर्म मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है ।

मै बहुत छोटा हु पर, मन मेरा शिवाला है, कर्म मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है ।

शिव को याद रखो मंजिल पाओंगे, शिव को भूल गये तो भटक जाओंगे !

शिव को याद रखो मंजिल पाओंगे, शिव को भूल गये तो भटक जाओंगे !

हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब हम घर से माँ की दुआ, ओर महाकाल का आशिर्वाद लेकर निकलते है !

हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब हम घर से माँ की दुआ, ओर महाकाल का आशिर्वाद लेकर निकलते है !

कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका, मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा !

कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका, मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा !

ना गिन के दिया ना तोल के दिया, मेरे महादेव ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया !

ना गिन के दिया ना तोल के दिया, मेरे महादेव ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया !

किसी ने कहा लोहा हैं हम किसी ने कहा फौलाद हैं हम, वहां भाग दौड मच गई जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम !

किसी ने कहा लोहा हैं हम किसी ने कहा फौलाद हैं हम, वहां भाग दौड मच गई जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम !

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी है !

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी है !

उसी ने जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं, दुःख भी सुख सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है!

उसी ने जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं, दुःख भी सुख सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है!

दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं, प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है!

दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं, प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है!

हे मेरे महादेव आप भी अजीब से बैंक के मालिक है, मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं !

हे मेरे महादेव आप भी अजीब से बैंक के मालिक है, मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं !

सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं, शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।

सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं, शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ!

तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो महादेव से करो, इन बेवफाओ में क्या रखा है।

तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो महादेव से करो, इन बेवफाओ में क्या रखा है।

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है, सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है।

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है, सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है।

तन की जाने मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस महादेव से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी !

तन की जाने मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस महादेव से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी !

अरे कया करुँगा मे अमीर बनकर, मेरा महादेव तो फकीरों का दीवाना है !

अरे कया करुँगा मे अमीर बनकर, मेरा महादेव तो फकीरों का दीवाना है !

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिवशंभू त्रिकाल का, इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का!

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिवशंभू त्रिकाल का, इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का!

महादेव कि महफ़िल में बैठा कीजिये साहब, बादशाह का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा !

महादेव कि महफ़िल में बैठा कीजिये साहब, बादशाह का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा !

भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है, पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते है!

भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है, पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते है!

वही शुन्य है वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय!

वही शुन्य है वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय!

शिव तेरी कृपा रही तो, एक दिन अपना भी मुकाम होगा, करोडो की Audi Car होगी और उसपे महाकाल तेरा नाम होगा ।

शिव तेरी कृपा रही तो, एक दिन अपना भी मुकाम होगा, करोडो की Audi Car होगी और उसपे महाकाल तेरा नाम होगा ।

मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ, जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ !

मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ, जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ !

मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद, पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद !

मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद, पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद !

कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना, सीसे सा मेरा दिल मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना !

कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना, सीसे सा मेरा दिल मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना !

करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी, जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी !

करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी, जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी !

जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है !

जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है !

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो, के ना रहू जुदा तुमसे, और खुद से तुम हो जाऊ! जय भोलेनाथ

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो, के ना रहू जुदा तुमसे, और खुद से तुम हो जाऊ! जय भोलेनाथ

कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय, तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय !

कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय, तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय !

मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा, क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ!

मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा, क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ!

कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा, कैलास पर रहने वाले महादेव का दीवाना हूँ, मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा!

कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा, कैलास पर रहने वाले महादेव का दीवाना हूँ, मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा!

निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !! जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!

निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !! जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!