Whatsapp Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Whatsapp Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Whatsapp Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
मतलबी है दुनिया, बेदर्द है जमाना तुम्हें इसकी बेदर्दी से है अगर गुजरना मेरे दोस्त तो कभी किसी के लिए दिल में यादें ना बसाना।
जीवन के लम्हों को यादों के पन्नों पर उकेरने वाली शाही को मिटाने के लिए कुछ मिले तो बताना हमे बहुत जरूरत है उसके लिए हम कीमतें जान भी अदा कर देंगे।
पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती, लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं !
चलो अपना मजाक उड़ाये आज मुर्शद, उसका भी गुज़ारा नहीं होता होगा मेरे बिना!
बाते जब दिल पे लग जाती हैं, सांसो के होते हुए भी जीने में मुश्किल आ जाती है।
पूछना था कि किसी को कितना चाहना पड़ता है कि वो किसी और को ना चाहे।
बात उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है !
वो कहते हैं ना, कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है कोई पूछ के बता दो ना उसे पाने के लिए क्या खोना होगा!
लिखने वाले ने तेरे साथ सफर तो लिखा, पर मंज़िल का अंजाम नहीं लिखा कितने शौक से कह देते हैं वो मुझे यार तू बहोत क़िस्मत वाला है क्या ख़ाक क़िस्मत है जिसमे तेरा नाम नहीं लिखा!
दिन छोटे और रातें लंबी हो चली हैं सपनों ने जीने का वक्त बदल दिया है।
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे !
हर वो दिन खुशी का दिन है जिस दिन मां ने मुझसे हंस के बात की है।
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और, मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से !!
दम तोड़ जाती है ममता माता पिता की, जब बच्चे कह देते हैं, आपने हमारे लिए किया ही क्या है !
एक लम्हा ही है जो दिल में ठहर जाता है समय तो हर पल के साथ बदल जाता है।
मंजिल मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं !
जब तक सांसे है तब तक किसी चीज का अंत नहीं है आपकी हर मेहनत एक नई शुरुआत को जन्म देती है।
उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे, हमने कहा फिर आप प्यार ज्यादा कर लेना हमसे !
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता, ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !
हम थोड़े से बारूद क्या हुए जनाब पूरा मोहल्ला माचिस बना फिरता है।
पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं।
हर चीज का जवाब मिलता यहां, बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !