जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है समझा लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है
मुझे मरने का शौक तो नहीं है पर, तेरे इश्क़ से बेहतर मौत ही है
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं!
नसीहत अच्छी देती है दुनिया, अगर दर्द किसी ग़ैर का हो
दुश्मनो की अब किसे जरूरत है अपने ही काफी है दर्द देने के लिए
दर्द ने दिल से बात करके कहा, जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है
जुदा होकर भी जी रहे है दोनों मुद्दत से कभी दोनों ही कहते थे ऐसा हो नही सकता
काँच जैसे होते है हम जैसे तनहा लोग कभी टूट जाते है कभी तोड़ दिए जाते है
कुछ बेगाने है इसलिए चुप हैं कुछ चुप है इसलिए बेगाने है
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है, क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
नाकामयाब मोहब्बत ही सच्ची होती है मयाब होने के बाद मोहब्बत नहीं बचती
हँसती हूँ पर दिल में गम भरा है याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नही तू तो उसे मिले गी जिसको तेरी परवाह नही
हालात परेशान तो गुजर जाएंगे एक रोज़ मगर एहबाब के होठो की हंशी याद रहेगी
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है
पलट कर देखा ना करो इस तरह से जाने वालो को जो दिल को तोड़ जाता है वो वापस नही आते
बेशक नजरों से दूर हो पर तुम मेरे सबसे करीब हो
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते
गांव में अभी भी बेमतल रोनक होती है, शहरों में मतलब ना हो तो चार लोग इकट्ठे नहीं होते
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके, और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।
हर रोज़ करते है तुम्हारे लौट आने की तमन्ना इसलिए दिन रात रहने लगे अब चौकन्ना
वफ़ा करके भी कुछ हासिल न हुआ, फिर भी दिल देता है उनको हज़ारो दुआ
बहुत महसूस होता हे तेरा महसूस ना महसूस करना
मेरे दिल की तसल्ली के लिए बस इतना काफी है हवा जो तुको छुटी है मै उससे साँस लेता हूँ
उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते
मुझे अपने किरदार पे इतना यकीन है कोई मुझे छोड़ तो सकता है पर भुला नही सकता
ये प्यार का भी अलग दस्तूर है साहब एक तर्फे से शुरू हो के बेवफाई पर खत्म होता है
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते पर लोग अक्सर बदल जाते है मोहब्बत हो जाने के बाद!
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है
नज़रें मिलीं, दिल धड़का पलकें पल भर को क्या झपकीं वो नज़रों से ओझल हुआ
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends