Aankhen Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Aankhen Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Aankhen Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
आया ही था ख्याल की आँखे झलक पड़ी आंसू किसी की याद के कितना करीब है।
आँखों से दूर हो पर दिल के पास रहोगे चाहे कुछ भी हो जाए आप ज़िन्दगी भर साथ रहोगे।
उसकी आँखें सवाल करती हैं मेरी हिम्मत जवाब देती है !
तेरी आँखों की रोशिनी से ही मेरी ज़िन्दगी में उजाला है वरना हम ढूंढ रहे थे खुद को अँधेरे में।
रुख़्सत करने के आदाब निभाने ही थे बंद आँखों से उस को जाता देख लिया है !
मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम निगाहों का देखा हर ख्वाब हो तुम तारीफ क्या करूं तुम्हारी हर अदा से लाजवाब हो तुम !
तुम नज़रो के इम्तिहान मत लो ये नज़रे गुस्ताखियाँ माफ़ नहीं करती।
क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे तुझको देखा और तेरा हो गया !
एक नशा है उनकी आँखों में ये देखकर दिल मदहोश हो जाता है।
बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं !
मै चुप हु मगर कोई कहानी से कम नहीं देख मेरी आँखे किसी जली हुई किताब से कम नहीं।
तुझसे दूर हुए तो रह ना पाएंगे अपना दर्द हम कह ना पाएंगे कभी दूर जाने की बात ना कहना वरना अभी मेरे नैन बरस जाएंगे !
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले !
जो बातें हम बया ना कर सके वो उन्होंने मेरी आँखों में पढ़ली।
कैद खानें हैं बिन सलाखों के कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के !
हज़ार बार मरना चाहा निगाहों मैं डूब कर हमने वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते !
वो कहते है नशा करना बुरा है कोई उनसे जाकर ये पूछे की क्यों अपनी कातिलाना नज़रो का जाम हमें पीला देते हो।
तेरे दिल के सारे राज खोलती है तुझसे ज्यादा तेरी आंखे बोलती है !
मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता !
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा !
तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गया ना चाहते हुए भी सिर्फ तेरा हो गया !
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में जहाँ देखे एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए !