Aankhen Shayari, Status, and Images in Hindi

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में जहाँ देखे एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए !

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में जहाँ देखे एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए !

तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गया ना चाहते हुए भी सिर्फ तेरा हो गया !

तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गया ना चाहते हुए भी सिर्फ तेरा हो गया !

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा !

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा !

मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता !

मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता !

तेरे दिल के सारे राज खोलती है तुझसे ज्यादा तेरी आंखे बोलती है !

तेरे दिल के सारे राज खोलती है तुझसे ज्यादा तेरी आंखे बोलती है !

वो कहते है नशा करना बुरा है कोई उनसे जाकर ये पूछे की क्यों अपनी कातिलाना नज़रो का जाम हमें पीला देते हो।

वो कहते है नशा करना बुरा है कोई उनसे जाकर ये पूछे की क्यों अपनी कातिलाना नज़रो का जाम हमें पीला देते हो।

हज़ार बार मरना चाहा निगाहों मैं डूब कर हमने वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते !

हज़ार बार मरना चाहा निगाहों मैं डूब कर हमने वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते !

कैद खानें हैं बिन सलाखों के कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के !

कैद खानें हैं बिन सलाखों के कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के !

जो बातें हम  बया ना कर सके वो उन्होंने मेरी आँखों में पढ़ली।

जो बातें हम बया ना कर सके वो उन्होंने मेरी आँखों में पढ़ली।

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले !

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले !

तुझसे दूर हुए तो रह ना पाएंगे अपना दर्द हम कह ना पाएंगे कभी दूर जाने की बात ना कहना वरना अभी मेरे नैन बरस जाएंगे !

तुझसे दूर हुए तो रह ना पाएंगे अपना दर्द हम कह ना पाएंगे कभी दूर जाने की बात ना कहना वरना अभी मेरे नैन बरस जाएंगे !

मै चुप हु मगर कोई कहानी से कम नहीं देख मेरी आँखे किसी जली हुई किताब से कम नहीं।

मै चुप हु मगर कोई कहानी से कम नहीं देख मेरी आँखे किसी जली हुई किताब से कम नहीं।

बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं !

बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं !

एक नशा है उनकी आँखों में ये देखकर दिल  मदहोश हो जाता है।

एक नशा है उनकी आँखों में ये देखकर दिल मदहोश हो जाता है।

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे तुझको देखा और तेरा हो गया !

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे तुझको देखा और तेरा हो गया !

तुम नज़रो के इम्तिहान मत लो ये नज़रे गुस्ताखियाँ माफ़ नहीं करती।

तुम नज़रो के इम्तिहान मत लो ये नज़रे गुस्ताखियाँ माफ़ नहीं करती।

मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम निगाहों का देखा हर ख्वाब हो तुम तारीफ क्या करूं तुम्हारी हर अदा से लाजवाब हो तुम !

मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम निगाहों का देखा हर ख्वाब हो तुम तारीफ क्या करूं तुम्हारी हर अदा से लाजवाब हो तुम !

रुख़्सत करने के आदाब निभाने ही थे बंद आँखों से उस को जाता देख लिया है !

रुख़्सत करने के आदाब निभाने ही थे बंद आँखों से उस को जाता देख लिया है !

तेरी आँखों की रोशिनी से ही  मेरी ज़िन्दगी में उजाला है वरना हम ढूंढ रहे थे  खुद को अँधेरे में।

तेरी आँखों की रोशिनी से ही मेरी ज़िन्दगी में उजाला है वरना हम ढूंढ रहे थे खुद को अँधेरे में।

उसकी आँखें सवाल करती हैं मेरी हिम्मत जवाब देती है !

उसकी आँखें सवाल करती हैं मेरी हिम्मत जवाब देती है !

आँखों से दूर हो पर दिल के पास रहोगे चाहे कुछ भी हो जाए आप ज़िन्दगी भर साथ रहोगे।

आँखों से दूर हो पर दिल के पास रहोगे चाहे कुछ भी हो जाए आप ज़िन्दगी भर साथ रहोगे।

आया ही था ख्याल की आँखे झलक पड़ी आंसू किसी की याद के कितना करीब है।

आया ही था ख्याल की आँखे झलक पड़ी आंसू किसी की याद के कितना करीब है।