ख्वाबों में जो चाहा था वो प्यार मिला मुझको, मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
किसी को भी खुशी फैलाए बिना या खुशी का कारण बने बिना उसका आनंद लेने का अधिकार नहीं है!
जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को, जो काँटों के पथ पर आया फूलों का उपहार उसी को।
उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है, जो सहायता करने की भावना रखता है।
यहां सपने देखने का अधिकार सबको है, पर पूरे नसीब वालों के ही होते हैं।
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, वंदन करो उन सेनानियों को, जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं।
इंसान अपने अधिकारों के बजाय अपने स्वार्थ के लिए ही ज्यादा दम लगाता है!
हमारे पूर्वजों ने अधिकारों के लिए संघर्ष किया, आज की पीढ़ी को कर्तव्य के लिए संघर्ष करना है!
संसार में सबसे बड़े अधिकार सेवा और त्याग से मिलते हैं!
अपने अधिकारों की धुन है; कर्तव्य की नहीं, अधिकार-क्षेत्र बढ़ाने के पीछे सभी पागल हो रहे हैं!
अधिकार प्लेग के समान है, जिसे छूता है उसे ही भ्रष्ट कर देता है!
अधिकार की लड़ाई अकेले ही लड़नी होती है, सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद।
जो जीवन में दूसरों के प्रति न अपने अधिकार मानता है, न कर्तव्य, वह पशु है।
फूल पर हँसकर अटक तो, शूल को रोकर झटक मत, ओ पथिक ! तुझ पर यहाँ अधिकार सबका है बराबर!
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, वंदन करो उन सेनानियों को जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं।
हक है इसलिये अधिकार जताते है, दिल के साफ़ है इसलिये प्यार जताते है।
इस धरती पर अगर किसी को सीना तानकर चलने का अधिकार हो, तो वह धरती से धन-धान्य पैदा करने वाले किसान को ही है।
भूल गये हमको ये उनका अधिकार था, हम कैसे भुलते हम को तो प्यार था।
अधिकार-सुख कितना मादक और सारहीन है।
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है।
न हथियार से मिलते हैं, न अधिकार से मिलते हैं। दिलों पर कब्जे बस, अपने व्यवहार से मिलते हैं।
काश तुझ पर भी लागू होता "सूचना का अधिकार" ऐ-जिन्दगी ! मुझे तुझसे भी कई, सवाल पूछने थे।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends