Akhbaar Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Akhbaar Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

कुछ ख़बरों से इतनी वहशत होती है हाथों से अख़बार उलझने लगते हैं

कुछ ख़बरों से इतनी वहशत होती है हाथों से अख़बार उलझने लगते हैं

 तुम्हारे झूठे बातो पर भी ऐतबार हो जाता हैं, अख़बार समझ कर भी प्यार हो जाता हैं।

तुम्हारे झूठे बातो पर भी ऐतबार हो जाता हैं, अख़बार समझ कर भी प्यार हो जाता हैं।

 हमारे शहर के लोगों का अब अहवाल इतना है, कभी अख़बार पढ़ लेना कभी अख़बार हो जाना।

हमारे शहर के लोगों का अब अहवाल इतना है, कभी अख़बार पढ़ लेना कभी अख़बार हो जाना।

चेहरे पे जो लिखा है वही उस के दिल में है पढ़ ली हैं सुर्ख़ियाँ तो ये अख़बार फेंक दे

चेहरे पे जो लिखा है वही उस के दिल में है पढ़ ली हैं सुर्ख़ियाँ तो ये अख़बार फेंक दे

अख़बार में रोज़ाना वही शोर है यानी  अपने से ये हालात सँवर क्यूँ नहीं जाते

अख़बार में रोज़ाना वही शोर है यानी अपने से ये हालात सँवर क्यूँ नहीं जाते

रात-भर सोचा किए और सुब्ह-दम अख़बार में  अपने हाथों अपने मरने की ख़बर देखा किए

रात-भर सोचा किए और सुब्ह-दम अख़बार में अपने हाथों अपने मरने की ख़बर देखा किए

कौन पढ़ता है यहाँ खोल के अब दिल की किताब, अब तो चेहरे को ही अख़बार किया जाना है!

कौन पढ़ता है यहाँ खोल के अब दिल की किताब, अब तो चेहरे को ही अख़बार किया जाना है!

 सो जाते हैं फूटपाथ पे अख़बार बिछा कर, मज़दूर कभी नींद की गोली नहीं खाते।

सो जाते हैं फूटपाथ पे अख़बार बिछा कर, मज़दूर कभी नींद की गोली नहीं खाते।

किताबें, रिसाले न अख़बार पढ़ना, मगर दिल को हर रात इक बार पढ़ना!

किताबें, रिसाले न अख़बार पढ़ना, मगर दिल को हर रात इक बार पढ़ना!

अर्से से इस दयार की कोई ख़बर नहीं  मोहलत मिले तो आज का अख़बार देख लें

अर्से से इस दयार की कोई ख़बर नहीं मोहलत मिले तो आज का अख़बार देख लें

1 2 3

You May Also Like

इन में लहू जला हो हमारा कि जान ओ दिल, महफ़िल में कुछ चराग़ फ़रोज़ाँ हुए तो हैं।

इन में लहू जला हो हमारा कि जान ओ दिल, महफ़िल में कुछ चराग़ फ़रोज़ाँ हुए तो हैं।

2 LINES Shayari

प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में, चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में।

प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में, चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में।

2 Line Love Shayari

  जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे
उस दिन खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे !

जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे उस दिन खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे !

Alone Status for boy

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें, खुद ही किया था पसंद तो सवाल क्या करें !

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें, खुद ही किया था पसंद तो सवाल क्या करें !

Sad Status

   चाँद से ज्यादा यकीन मेने तेरे होने का किया है डर मुझे अँधेरा का नहीं तुझे खोने का है।
Good Night

चाँद से ज्यादा यकीन मेने तेरे होने का किया है डर मुझे अँधेरा का नहीं तुझे खोने का है। Good Night

Romantic Good Night status

उम्मीद की हस्ती को कोई डुबा नहीं सकता, 💡रौशनी का दीया कोई बुझा नहीं सकता, हमारी 👬दोस्ती है 🏰ताजमहल की तरह, जिसे कोई दोबारा बना नहीं सकता।

उम्मीद की हस्ती को कोई डुबा नहीं सकता, 💡रौशनी का दीया कोई बुझा नहीं सकता, हमारी 👬दोस्ती है 🏰ताजमहल की तरह, जिसे कोई दोबारा बना नहीं सकता।

dosti shayari