सांस के साथ अकेला चल रहा था, जब सांस गई तो सब साथ चल रहे थे।
बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में, एक बार जो बिछड़ा, वापस नही मिलता।
डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की, अब वो कहते हैं कि समझा करो वक़्त नही है।
मुझे छूकर एक फकीर ने कहा… अजीब “लाश” है, “सांस” भी लेती है…
दिल के जज्बातों को अल्फाजों में बयाँ करना पड़ता है, अब वो मोहब्बत नहीं जो जज्बातों को समझ सके।
शायर है हम शराबी नहीं, जब तक चाय नहीं पीते, अल्फाज पन्नों पर नहीं बरसते।
मत लगाओ बोली अपने अल्फ़ाज़ों की हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे!
फासले रख के क्या हासिल कर लिया तूने रहती तो आज भी तू मेरे दिल में ही है!
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो, जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी को समझें।
वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मै, उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मै.
शायद अब लौट ना पाऊं कभी खुशियों के बाजार में, गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे !
मेरी शायरी का असर उन पर हो भी तो कैसे हो ? के मैं अहसास लिखता हूँ वो अल्फाज़ पड़ते हैं।
फकीर मिजाज हूं खुद को औरों से जुदा रखता हूं, लोग जाते हैं मंदिर-मस्ज़िद मै दिल में खुदा रखता हूं।
बिछड़ के तुझसे किसी दूसरे पर मरना है, ये तजुर्बा भी इसी जिन्दगी में करना है।
मशरूफ रहने का अंदाज तुम्हे तन्हा ना कर दे गालिब, रिश्ते फुरसत के नहीं तवज्जो के मोहताज होते हैं।
ना जाने कितनी अनकही बातें साथ ले जायेंगे, लोग झूठ कहते हैं की, खाली हाथ आये थे, खाली हाथ जायेंगे !
सिमट गई मेरी गजल भी चंद अलफ़ाजो में, जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।
रात ख़ामोशी से चुपचाप है, पर तेरी यादों का शोर बेहिसाब है।
कुछ यूँ जमीं से आसमां हो गया बढ़कर दर्द मेरा बेइंतहां हो गया।
जब अलफ़ाज़ पन्नो पर शोर करने लगे समझ लेना सन्नाटे बढ़ गए हैं!
न कद्र, न अदब, न रहम, न मेहरबानी, फिर भी वो कहते हैं, बेशुमार इश्क़ है !
अब ये न पूछना की मैं अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ, कुछ चुराता हूँ दर्द दुसरो के कुछ अपनी सुनाता हूँ।
लाख पता बदला, मगर पहुँच ही गया, ये गम भी था कोई डाकिया जिद्दी सा!
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends