Bahane Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Bahane Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Bahane Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
सीख गए हम भी अपने दर्द को छुपाना, सीख गए हम भी बहाना बनाना, न सीख पाए तो इतना, अपने दिल को खुश करके औरो का दिल दुखाना!
हम को पहले भी न मिलने की शिकायत कब थी, अब जो है तर्क-ए-मरासिम का बहाना हम से.
ज़रा सी ग़लती पे रूठ बैठे, क्या उससे बस बहाना चाहिए था ?
हँसी तो बस बहाना है तुम्हे गुमराह करने का, वरना तुम मेरी आँखों के सब आज़ार पढ़ लोगे.
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं, बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं .
बहाना कोई तो ए जिन्दगी दे, कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊं.
ये बहाना तेरे दीदार की ख़्वाहिश का है, हम जो आते हैं इधर रोज़ टहलने के लिए.
मैं और कोई बहाना तलाश कर लूँगा तू, अपने सर न ले इल्ज़ाम दिल दुखाने का .
मैं जी रहा हूँ कोई बहाना किए बगैर, तेरे ही बगैर तेरी तमन्ना किए बगैर.
दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढ़े, पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यूँ है .
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहानें से है, आधी तुझे सताने में आधी तुझे मनाने में .
रास्ते के जिस दिये को समझते थे हम हक़ीर, वो दिया घर तक पहुँचने का बहाना बन गया.
हर शाम कोई बहाना ढूँढती हूँ, जिंदगी तेरा ठिकाना ढूँढती हूँ.
बहाने मिलने के शायद न रोज़ रोज़ मिलें किताब माँग लिया कर कभी कभी उससे
मुझसे मिलने को करता था बहाने कितने, अब मेरे बिना गुजारेगा वो जमाने कितने.
काश मुझे भी इन झूठे रंगों में ढलना आ जाता, कई रिश्ते टूटने से बच जाते अगर हमे भी चेहरा बदलना आ जाता।
ये जो तुमने खुद को बदला है सनम, ये बदला है सनम या फिर बदला है सनम।
ज़िन्दगी की मेरी तस्वीर बदल जाए, तू मिल जाएगी तो तक़दीर बदल जाएगी।
मिलकर देखा है हमने भी हर एक से, जानता हूँ वक़्त के साथ नहीं रहते लोग एक से।
बदल जाते हैं लोग ज़रूरतों के हिसाब से और कहते हैं गणित में थोड़ा कच्चा हूँ मैं।
अब अच्छा लग रहा है जो बदल रहा हूँ, जब से अकल आई है अकेला चल रहा हूँ।
काश की तुम बदलते ही नहीं, या काश हम पीछे तुम्हारे चलते ही नहीं।
तेरे जाने के बाद अब आलम यूँ है, की पहले वक़्त मिलता नहीं था अब गुज़रता नहीं है।