Breakup Shayari with images to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
सुनो… मुझे पढ़कर भी तुम जो जवाब नहीं देते हो ना, याद करोगे जब हम तेरे लिए लिखना छोड़ देंगे…
उन्हें डर है दिल टूटने का, शायद उनको वफादार अपना दिल नहीं लगता और हम इतना टूटे हैं की अब हमे टूटने से Dar नहीं लगता।
आँखों से दूर दिल के करीब था, में उसका और वो मेरा नसीब था, न कभी मिला न जुदा हुआ, रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था।
नींद उड़ाकर मेरी वो कहते हैं सो जाओ कल बात करेंगे, अब कोई हमें समझाये कि कल तक हम क्या करेंगे…
तेरे लिए हर सपने नीलम कर दिया मैंने, तुम्हें खास बनाने के लिए खुद को आम करदिया मैंने, तुम कहती थी की मैं खुश रहना चाहती हूँ, इसलिए मेरे खुशियों को तेरे नाम कर दिया मैंने।
दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं होता, इसलिए जब कोई दिल से जाता हैं, तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं।
कभी किसी को इतना सताया न करो अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो, उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया ना करो...
मुश्किल इतनी है कि हमें जताना नहीं आता, इल्जाम ये लगा है कि हमें निभाना नहीं आता।
मोहब्बत छोड़ दी हमने थक गया था तेरी Bewafai से लड़ते लड़ते, इसलिए मैं PUBG खेलता हूँ, तेरे जैसा दिलों से नहीं Khelta, यहाँ अपनों से नहीं, अपनों को Saath लेकर खेलता हूँ।
अगर मुझे छोड़ कर तुम खुश हो, तो में दुआ करूगी की, में तुम्हे कभी मिलू ही नहीं।