Breakup Shayari with images to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
मुझे जिसने जिंदगी दी वो मरता छोड़ गये, जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये, थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत, जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये।
इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गई, ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो, आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नहीं…
अगर मेरी गलती थी तो मुझसे Gussa होता और मुझसे Ladta, जो आँखों में आंसू ना देख पाया वो अपने लिए Pyar कैसे पढता।
में तुम से मिल कर आबाद हुआ था, मैं तुम से ही मिल कर बरबाद हुआ है।
मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे, आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो, और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे !
इश्क क्या देगा जिंदगी किसी को क्योंकि, ये तो शुरू ही किसी पर मर मिटने से होता है…
खुद ही गम दिए उसने मुझे आज Udas होने की वजह पूछता है, पहले खुद ही Rulaya उसने मुझे और आज हमारे रोने की वजह पूछता है।
अब क्या करोगे मेरे पास आ कर, खो दिया तुमने मुझे बार बार आजमा कर।
हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे, हम तो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे, वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे...
ऐसा नहीं की जिंदगी में कोई आरजू नहीं है, पर वो ख्वाब पुरा कैसे करुँ जिसमें तू है ही नहीं…