Dard Wali Shayari with Images – तस्वीरों में छुपा दर्द

कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो दिखते नहीं, सिर्फ महसूस होते हैं — आँखों से नहीं, दिल से।
जब अल्फ़ाज़ कम पड़ जाते हैं, तो शायरी ही वो रास्ता बनती है, जो दिल के टूटे टुकड़ों को जोड़ नहीं सकती, पर उन्हें बोलने की हिम्मत जरूर दे देती है।
Dard Wali Shayari with Images उन लम्हों का आइना है, जब ज़ख्म चुपचाप सहने की बजाय अल्फ़ाज़ों और तस्वीरों में ढल जाते हैं।

हर तस्वीर एक कहानी कहती है — कुछ अधूरी मोहब्बत की, कुछ खोए हुए रिश्तों की,
और कुछ उस तन्हाई की जो हर मुस्कराहट के पीछे छुपी होती है।
जब शायरी इन भावनाओं के साथ मिलती है, तो वो बन जाती है एक ऐसा एहसास, जो दिल को हल्का कर देता है,
भले ही वो दर्द को मिटा न सके।

इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाए हैं सबसे गहरे जज़्बातों से भरी हुई Dard Bhari Shayari,
जो खूबसूरत और भावुक तस्वीरों के साथ आपके उस दर्द को ज़ुबान देगी,
जो आपने शायद कभी किसी से नहीं कहा।
क्योंकि कुछ जज़्बात रोकर नहीं, बस शायरी बनकर ही बाहर आते हैं — और यही बनते हैं आपकी तन्हा रातों का सहारा।

गम छुपाने का अपना ही अलग मजा है, क्योंकि गम दिखाकर मुझे दर्द बांटना नहीं है !

गम छुपाने का अपना ही अलग मजा है, क्योंकि गम दिखाकर मुझे दर्द बांटना नहीं है !

जानता हूँ एक ऐसे शख्स को मैं भी मुनीर, ग़म से पत्थर हो गया लेकिन कभी रोया नहीं!

जानता हूँ एक ऐसे शख्स को मैं भी मुनीर, ग़म से पत्थर हो गया लेकिन कभी रोया नहीं!

मोहब्बत कभी भी मज़बूर नहीं होती है, बल्कि जो मज़बूर हो वो मोहब्बत नहीं होती है !

मोहब्बत कभी भी मज़बूर नहीं होती है, बल्कि जो मज़बूर हो वो मोहब्बत नहीं होती है !

आपको देखने की तमन्ना मुझे भी थी, पर हर तमन्ना की मंजिल नहीं होती !

आपको देखने की तमन्ना मुझे भी थी, पर हर तमन्ना की मंजिल नहीं होती !

अपनी तबाहियों का मुझे गम तो है मगर, तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी !

अपनी तबाहियों का मुझे गम तो है मगर, तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी !

मौत-ओ-हस्ती की कश्मकश में कटी तमाम उम्र, ग़म ने जीने न दिया शौक़ ने मरने न दिया !

मौत-ओ-हस्ती की कश्मकश में कटी तमाम उम्र, ग़म ने जीने न दिया शौक़ ने मरने न दिया !

याद करते है तुम्हे तनहाई में, दिल डूबा है गमो की गहराई में, हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में, हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में.

याद करते है तुम्हे तनहाई में, दिल डूबा है गमो की गहराई में, हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में, हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में.

हम तो आपके कब से बने बैठे थे, पर आप शायद किसी और के इंतज़ार में बैठे थे !

हम तो आपके कब से बने बैठे थे, पर आप शायद किसी और के इंतज़ार में बैठे थे !

दर्द को दर्द से न देखो, दर्द को भी दर्द होता है, दर्द को ज़रूरत है दोस्त की, आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है

दर्द को दर्द से न देखो, दर्द को भी दर्द होता है, दर्द को ज़रूरत है दोस्त की, आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है

तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा, अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा, दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा.

तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा, अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा, दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा.

काले घटा चाँद पर भी कभी कभी छा जा जाते हैं, दिल में ना बसाना चाहो जिसे वो भी कभी कभी अपने हो जाते हैं !

काले घटा चाँद पर भी कभी कभी छा जा जाते हैं, दिल में ना बसाना चाहो जिसे वो भी कभी कभी अपने हो जाते हैं !

आंसू से पलके भींगा लेता था, याद तेरी आती थी तो रो लेता था, सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर, हर बार ये फैसला बदल लेता था.

आंसू से पलके भींगा लेता था, याद तेरी आती थी तो रो लेता था, सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर, हर बार ये फैसला बदल लेता था.

प्यार में दर्द न होता तो प्यार कैसे होता, सभी अगर वफ़ा करते तो बेवफाई कैसे होता !

प्यार में दर्द न होता तो प्यार कैसे होता, सभी अगर वफ़ा करते तो बेवफाई कैसे होता !

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं, इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं, किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो, भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं.

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं, इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं, किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो, भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं.

खुद से छुपकर जाओगे भी तो कहाँ जाओगे, जो ज़ख्म दिया है तुमने मुझे उसे कैसे भूल पाओगे !

खुद से छुपकर जाओगे भी तो कहाँ जाओगे, जो ज़ख्म दिया है तुमने मुझे उसे कैसे भूल पाओगे !

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर, तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर, सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर, क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर.

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर, तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर, सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर, क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर.

लूट लेते है अपने ही, वरना गैरो को क्या पता, इस दिल की दीवार कमज़ोर कहाँ है !

लूट लेते है अपने ही, वरना गैरो को क्या पता, इस दिल की दीवार कमज़ोर कहाँ है !

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर, रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर, जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर.

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर, रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर, जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर.

गम खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगा, सिर्फ मुश्कुराने की आदत डालो !

गम खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगा, सिर्फ मुश्कुराने की आदत डालो !

एक दिन वो दर्द भरी तन्हाई की रात आ जाएगी, जिस रात छोड़कर मुझको वो दुल्हन बनकर चली जाएगी !

एक दिन वो दर्द भरी तन्हाई की रात आ जाएगी, जिस रात छोड़कर मुझको वो दुल्हन बनकर चली जाएगी !

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे, हम आपके और आप हमारे नसीब थे, न हम मिल सके, न जुदा हु वे रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे!

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे, हम आपके और आप हमारे नसीब थे, न हम मिल सके, न जुदा हु वे रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे!

काश तुम और मैं भी एक होते, तो हमारे दरमियां न इतने फ़ासले होते !

काश तुम और मैं भी एक होते, तो हमारे दरमियां न इतने फ़ासले होते !