Dil Se Nikli Shayari – सीधा दिल से, सीधा एहसास तक

कभी कुछ लफ़्ज़ ऐसे होते हैं जो दिमाग से नहीं, सीधे दिल से निकलते हैं
उनमें कोई बनावट नहीं होती, कोई दिखावा नहीं होता — बस एक सच्चा एहसास होता है जो पढ़ने वाले के दिल तक सीधे उतर जाता है।
Dil Se Nikli Shayari वही जज़्बात हैं जो ज़ुबान पर नहीं आ सके, लेकिन दिल ने हर पल उन्हें महसूस किया।

चाहे वो किसी अपने की याद हो, कोई अधूरी मोहब्बत हो, या बस अपनी तन्हाई को अल्फ़ाज़ देना हो —
दिल से निकली शायरी हर उस दर्द, हर उस ख़ुशी, हर उस खामोशी को बयां करती है जो हम दुनिया से छुपा लेते हैं।
ये शायरी सिर्फ पढ़ी नहीं जाती… महसूस की जाती है — क्योंकि ये दिल की गहराई से निकली होती है, और सीधा एहसास तक पहुँचती है।

इस ब्लॉग में हम लाए हैं सबसे सच्ची, सबसे गहराई से लिखी गई Dil Se Nikli Shayari Collection,
जो हर उस दिल के लिए है जो चुप है लेकिन भावनाओं से भरा हुआ है।
क्योंकि जब अल्फ़ाज़ दिल से निकलें, तो वो सिर्फ शायरी नहीं रहते — वो किसी की ज़िंदगी का आइना बन जाते हैं।

ज़िन्दगी जन्नत हो जाती है जब लाइफ पार्टनर केयर करने वाला मिल जाती है।

ज़िन्दगी जन्नत हो जाती है जब लाइफ पार्टनर केयर करने वाला मिल जाती है।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता.

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता.

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है, जीने के लिये अरमान ज़रूरी है, हमारे पास हो चाहे कितना भी गम, लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है, जीने के लिये अरमान ज़रूरी है, हमारे पास हो चाहे कितना भी गम, लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.

मोहब्बत की कीमत उनसे पूछो जिन्होंने अपना सुकून खोया है किसी की चाहत के खातिर.

मोहब्बत की कीमत उनसे पूछो जिन्होंने अपना सुकून खोया है किसी की चाहत के खातिर.

बहुत ही समझदार हैं लोग इस दुनिया मे, खुद को ना समझ आये कुछ तो दुनिया ही ना-समझ हैं इनकी नजर में।

बहुत ही समझदार हैं लोग इस दुनिया मे, खुद को ना समझ आये कुछ तो दुनिया ही ना-समझ हैं इनकी नजर में।

बेशक हमें तुमसे मोहब्बत थी लेकिन इतनी ज्यादा होगी हमनें कभी सोचा तक ना था!

बेशक हमें तुमसे मोहब्बत थी लेकिन इतनी ज्यादा होगी हमनें कभी सोचा तक ना था!

शिकायत करे भी तो किससे,वो सुनने वाले नहीं रहे, घाव दिखाये भी तो किसको वो मलहम लगाने वाले नहीं रहे।

शिकायत करे भी तो किससे,वो सुनने वाले नहीं रहे, घाव दिखाये भी तो किसको वो मलहम लगाने वाले नहीं रहे।

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना,खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता!

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना,खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता!

अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ, जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ।

अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ, जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ।

उनके हाथों ने छू लिया होगा मुझको, वरना पत्थर दिल कहाँ पिघलते हैं।

उनके हाथों ने छू लिया होगा मुझको, वरना पत्थर दिल कहाँ पिघलते हैं।

अजीब अंधेरा है ऐ इश्क़ तेरी महफ़िल में, किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी ना हुई।

अजीब अंधेरा है ऐ इश्क़ तेरी महफ़िल में, किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी ना हुई।

कभी पत्थर कहा गया तो कभी शीशा कहा गया, दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया।

कभी पत्थर कहा गया तो कभी शीशा कहा गया, दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया।

किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी, हमारी चीज थी हमने जहाँ जानी वहाँ रख दी, जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो, जरा सी चीज़ थी हमने न जाने कहाँ रख दी।

किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी, हमारी चीज थी हमने जहाँ जानी वहाँ रख दी, जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो, जरा सी चीज़ थी हमने न जाने कहाँ रख दी।

मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो, बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।

मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो, बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।

खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से, तुम जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।

खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से, तुम जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।

पास आ जरा दिल की बात बताऊँ तुझको, कैसे धड़कता है दिल आवाज़ सुनाऊं तुझको।

पास आ जरा दिल की बात बताऊँ तुझको, कैसे धड़कता है दिल आवाज़ सुनाऊं तुझको।

आकर तू देख ले दिल पे लिखा है नाम तेरा, अगर कहे तो दिल चीर के दिखाऊ तुझको।

आकर तू देख ले दिल पे लिखा है नाम तेरा, अगर कहे तो दिल चीर के दिखाऊ तुझको।

न हम रहे दिल लगाने काबिल, ना दिल रहा गम उठाने काबिल, लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर, न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।

न हम रहे दिल लगाने काबिल, ना दिल रहा गम उठाने काबिल, लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर, न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।

अजनबी होता तो ऐसा कर भी लेता शायद , मगर तू तो अपना है कैसे सताऊं तुझको।

अजनबी होता तो ऐसा कर भी लेता शायद , मगर तू तो अपना है कैसे सताऊं तुझको।

आज कुछ कमी है तेरे बगैर, ना रंग ना रोशनी है तेरे बगैर, वक़्त अपनी रफ्तार से चल रहा है, बस धडकन मेरी थमी है तेरे बगैर!

आज कुछ कमी है तेरे बगैर, ना रंग ना रोशनी है तेरे बगैर, वक़्त अपनी रफ्तार से चल रहा है, बस धडकन मेरी थमी है तेरे बगैर!

इन दिनों दिल अपना सख्त बे-आराम रहता है, इसी हालत में लेकर सुबह से शाम रहता है।

इन दिनों दिल अपना सख्त बे-आराम रहता है, इसी हालत में लेकर सुबह से शाम रहता है।

हम तुमसे दूर कैसे रह पाते, दिल से तुमको कैसे भूल पाते, काश तुम आईने में बसे होते, ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते।

हम तुमसे दूर कैसे रह पाते, दिल से तुमको कैसे भूल पाते, काश तुम आईने में बसे होते, ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते।