Ghamandi Logon Ke Liye Shayari – लहजे में ज़हर नहीं, बस आईना है

कुछ लोग रिश्तों में नहीं, बस अपनी अकड़ में जीते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी मौजूदगी ही सबसे बड़ी मेहरबानी है, और बाक़ी सब सिर्फ़ उनकी तारीफ़ के लिए पैदा हुए हैं। मगर उन्हें कौन समझाए कि घमंड की ऊँचाई से गिरना सबसे दर्दनाक होता है। हमारी शायरी में ज़हर नहीं होता, लेकिन सच का आईना ज़रूर होता है — जो घमंडी लोगों को उनकी असलियत दिखाने के लिए काफ़ी है।

इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेबाक और तीखे अल्फ़ाज़ों से भरी Ghamandi Logon Ke Liye Shayari, जो किसी को नीचा नहीं दिखाती, बल्कि उन्हें सोचने पर मजबूर कर देती है। साथ में हैं दमदार Status और Images, जो आपकी भावनाओं को बिना किसी चीख़ के, बस एक मुस्कान के साथ बयां कर दें।

क्योंकि लहजे में ज़हर नहीं चाहिए… जब अल्फ़ाज़ ही काफी हों आईना दिखाने के लिए।

राज तो हमारा हर जगह पे है पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में !

राज तो हमारा हर जगह पे है पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में !

बहुत घमंड भी था मुझे तुम्हारा होने का पर घमंड था ना एक दिन टूटना ही था !

बहुत घमंड भी था मुझे तुम्हारा होने का पर घमंड था ना एक दिन टूटना ही था !

चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह मगर ख़ामोश हूँ अपनी तक़दीर की तरह !

चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह मगर ख़ामोश हूँ अपनी तक़दीर की तरह !

लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे हम घर से दवा नही माँ की दुआ लेकर निकलते है !

लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे हम घर से दवा नही माँ की दुआ लेकर निकलते है !

कहीं का ग़ुस्सा कहीं की घुटन उतारते हैं ग़ुरूर ये कि हम काग़ज़ पे फ़न उतारते हैं !

कहीं का ग़ुस्सा कहीं की घुटन उतारते हैं ग़ुरूर ये कि हम काग़ज़ पे फ़न उतारते हैं !

बोल दिया होता तुम्हे दर्द देना है ऐ ज़िंदगी मोहब्बत को बीच में लाने की क्या जरुरत थी !

बोल दिया होता तुम्हे दर्द देना है ऐ ज़िंदगी मोहब्बत को बीच में लाने की क्या जरुरत थी !

तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे वरना कोई नहीं था तुजसे ज्यादा करीब मेरे !

तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे वरना कोई नहीं था तुजसे ज्यादा करीब मेरे !

जिनमें कुछ नहीं होता है ना उनमें घमंड बहुत होता है !

जिनमें कुछ नहीं होता है ना उनमें घमंड बहुत होता है !

तेरी अकड़ दो दिन की कहानी हैं मेरा गुरूर तो खानदानी हैं !

तेरी अकड़ दो दिन की कहानी हैं मेरा गुरूर तो खानदानी हैं !

हां बदनाम तो थोड़ा हूँ, पर आपकी तरह गिरा हुआ नही।

हां बदनाम तो थोड़ा हूँ, पर आपकी तरह गिरा हुआ नही।

मत कर इतना घमंड इस खूबसूरती  पर नहीं तो बहुत शर्मिंदा होना पड़ेगा, अभी वक्त है संभल जाओ नहीं तो  रोना भी पड़ेगा..

मत कर इतना घमंड इस खूबसूरती पर नहीं तो बहुत शर्मिंदा होना पड़ेगा, अभी वक्त है संभल जाओ नहीं तो रोना भी पड़ेगा..

अगर घमण्ड की कीमत मालूम करनी है तो इसे OLX पर डाल दो देखते है कितने खरीददार मिलते है !!

अगर घमण्ड की कीमत मालूम करनी है तो इसे OLX पर डाल दो देखते है कितने खरीददार मिलते है !!

अहंकार में आ के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए !

अहंकार में आ के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए !

सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए अक्सर खूबसूरत चेहरे के पीछे घमंड छिपा होता है !

सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए अक्सर खूबसूरत चेहरे के पीछे घमंड छिपा होता है !

मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है पर मैं नहीं जानता था कि घमंड  तेरी निशानी है..

मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है पर मैं नहीं जानता था कि घमंड तेरी निशानी है..

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में, बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में, बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.

किसी की ज्यादा तारीफ नहीं किया करते सुना है घमंड से रिश्ता जल्दी हो जाता है.

किसी की ज्यादा तारीफ नहीं किया करते सुना है घमंड से रिश्ता जल्दी हो जाता है.

किरदार में मेरे भले अदाकारियाँ नहीं हैं खुद्दारी हैं गुरूर हैं पर मक्कारियाँ नहीं हैं !

किरदार में मेरे भले अदाकारियाँ नहीं हैं खुद्दारी हैं गुरूर हैं पर मक्कारियाँ नहीं हैं !

तोड़ना हीं है अगर तो घमण्ड तोड़ना रिश्तें तो ग़लतफहमी में भी टूट जाते हैं !

तोड़ना हीं है अगर तो घमण्ड तोड़ना रिश्तें तो ग़लतफहमी में भी टूट जाते हैं !

मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता।

मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता।

लोगों को घमंड करने दो, बस तुम स्वाभिमान ऊंचा रखना।

लोगों को घमंड करने दो, बस तुम स्वाभिमान ऊंचा रखना।

चीजें अक्सर छोटी लगती हैं जब कोई दूर से या गुरूर से देखता हैं !

चीजें अक्सर छोटी लगती हैं जब कोई दूर से या गुरूर से देखता हैं !

अगर ज्यादा ही घमंड है, तो एक बार समशान होकर जरूर आना, बहां जाकर देखना तुमसे भी ज्यादा हेशियत वाले राख में मिले पड़े हैं !

अगर ज्यादा ही घमंड है, तो एक बार समशान होकर जरूर आना, बहां जाकर देखना तुमसे भी ज्यादा हेशियत वाले राख में मिले पड़े हैं !

जो लोग मिले है वो गैर हैं, सब पर घमंड के पहरे है।

जो लोग मिले है वो गैर हैं, सब पर घमंड के पहरे है।

मुझे घमण्ड था अपने चाहने वालो का इस दुनिया में वक्त क्या पलट गया सब की असलियत सामने आ गई !!

मुझे घमण्ड था अपने चाहने वालो का इस दुनिया में वक्त क्या पलट गया सब की असलियत सामने आ गई !!

गुरूर तो होना था हमारी मोहब्बत को देख कर मगर वो अपनी कदर देख कर हमारी कीमत भूल गए।

गुरूर तो होना था हमारी मोहब्बत को देख कर मगर वो अपनी कदर देख कर हमारी कीमत भूल गए।

उसने कहा आपमे क्या हुनर है, मैने कहा घमंड तोड़ने का।

उसने कहा आपमे क्या हुनर है, मैने कहा घमंड तोड़ने का।

घमंङ में हस्तियाँ और तूफान में कश्तियाँ अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब !

घमंङ में हस्तियाँ और तूफान में कश्तियाँ अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब !

वक्त तो सबका बदलता रहता है इस पर घमंड क्या करना कुर्सी  तो वही रहेगी बस आने जाने वाले लगे रहेंगे ।

वक्त तो सबका बदलता रहता है इस पर घमंड क्या करना कुर्सी तो वही रहेगी बस आने जाने वाले लगे रहेंगे ।

मैं उसके प्यार में पागल होता रहा, और मैं उसका प्यार था उसे इसका घमंड होता रहा।

मैं उसके प्यार में पागल होता रहा, और मैं उसका प्यार था उसे इसका घमंड होता रहा।

ये जो मेरे हालात हैं एक दिन सुधर जायेंगे मगर तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे !

ये जो मेरे हालात हैं एक दिन सुधर जायेंगे मगर तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे !

आपका व्यवहार तय करेगा, आपसे बात कितनी करनी।

आपका व्यवहार तय करेगा, आपसे बात कितनी करनी।