Mood Off Shayari in Hindi – जब दिल थक जाए

कभी-कभी ऐसा होता है कि ना कोई वजह होती है, ना कोई शिकायत, फिर भी दिल उदास रहता है।
मूड ऑफ़ होना बस एक एहसास नहीं, एक भारीपन है — जो चेहरे पर तो मुस्कान रखता है, लेकिन अंदर से थका हुआ महसूस कराता है।
"Mood Off Shayari" उसी चुप्पी का नाम है, जो हम सबसे छुपा लेते हैं, लेकिन दिल के अंदर आह बनकर रह जाती है।

जब दुनिया की भीड़ में भी अकेलापन महसूस हो, जब अपनों की बातें भी बोझ लगने लगें,
तब अल्फ़ाज़ ही वो सहारा बनते हैं जो इस टूटे मन की दवा बनते हैं।
Mood Off Shayari in Hindi ना सिर्फ आपके एहसास को ज़ुबान देती है, बल्कि उसे पढ़ने वाला भी खुद को अकेला महसूस नहीं करता।
क्योंकि हर थका हुआ दिल बस इतना चाहता है — "कोई तो हो, जो बिना कहे समझ जाए।"

इस ब्लॉग में हम लाए हैं सबसे गहरे, दिल को छू जाने वाले और सच्चे जज़्बातों से भरे Mood Off Status & Shayari,
जो उन सभी लोगों के लिए हैं जो मुस्कराते हुए भी अंदर से टूट चुके हैं।
क्योंकि कुछ दर्द ऐसे होते हैं, जिन्हें सिर्फ शायरी ही बयां कर सकती है — और वो भी सिर्फ दिल से लिखी गई शायरी।

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं, वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो.

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं, वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो.

सूखे गुलाब के पत्ते ना निकाल पाए किताब से आज तक, सोचो तुम अगर मेरे हो जाते तो, कितना संभाल कर रखता.

सूखे गुलाब के पत्ते ना निकाल पाए किताब से आज तक, सोचो तुम अगर मेरे हो जाते तो, कितना संभाल कर रखता.

वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता !

वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता !

कभी सोचा है कि मैं तुम्हारे बिना कैसे रह पाऊंगा, देखो, तुमने मुझे भी यही सिखाया,

कभी सोचा है कि मैं तुम्हारे बिना कैसे रह पाऊंगा, देखो, तुमने मुझे भी यही सिखाया,

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं, रेत पर नाम कभी टिकते नहीं, लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं, लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं..

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं, रेत पर नाम कभी टिकते नहीं, लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं, लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं..

कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम !

कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम !

तुझे चाहा, तुझे बताया, पर हक कभी ना जताया.कभी तुझसे दूर होकर खुद रोये बहुत,पर तुझको कभी न सताया.

तुझे चाहा, तुझे बताया, पर हक कभी ना जताया.कभी तुझसे दूर होकर खुद रोये बहुत,पर तुझको कभी न सताया.

खुशी मेरे शीशे की तरह थी, न जाने कितने ठगे गए।

खुशी मेरे शीशे की तरह थी, न जाने कितने ठगे गए।

हम कुछ ना कह सके उनसे, इतने जज्बातों के बाद हम अजनबी के अजनबी ही रहे, इतनी मुलाकातो के बाद.

हम कुछ ना कह सके उनसे, इतने जज्बातों के बाद हम अजनबी के अजनबी ही रहे, इतनी मुलाकातो के बाद.

दर्द-ए-दिल को किन शब्दों में बयान करूं, सुनने को बहुत है, समझने वाला कोई नहीं।

दर्द-ए-दिल को किन शब्दों में बयान करूं, सुनने को बहुत है, समझने वाला कोई नहीं।

हम तो हँसते हैं दूसरों को हँसाने के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि ठीक से रोया भी नहीं जाता.

हम तो हँसते हैं दूसरों को हँसाने के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि ठीक से रोया भी नहीं जाता.

वो भूलता जा रहा है मुझे मेरे दिल ने उसे याद किया है जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें उसी ने मुझे बर्बाद किया है !!

वो भूलता जा रहा है मुझे मेरे दिल ने उसे याद किया है जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें उसी ने मुझे बर्बाद किया है !!

जिन्हें न अपनों ने अपना समझा जरा उन्हें भी सलाम कर लें किसी को दो पल सुकूँन देकर दुआओं का इंतज़ाम कर लें।

जिन्हें न अपनों ने अपना समझा जरा उन्हें भी सलाम कर लें किसी को दो पल सुकूँन देकर दुआओं का इंतज़ाम कर लें।

उसने मेरे प्यार का अजीब सबूत मांगा, इसे भूल जाओ, विश्वास करो कि मैं प्यार में हूँ,

उसने मेरे प्यार का अजीब सबूत मांगा, इसे भूल जाओ, विश्वास करो कि मैं प्यार में हूँ,

तू आग है तू शोला है एक बार बढ़ तो दुनिया जला देगा अपनी आंखें तो खोल दुनिया का इतिहास हिला देगा..

तू आग है तू शोला है एक बार बढ़ तो दुनिया जला देगा अपनी आंखें तो खोल दुनिया का इतिहास हिला देगा..

उदास आँखों में ख्वाब होंगे, कहीं कांटे होंगे तो कहीं गुलाब मिल जाएंगे।

उदास आँखों में ख्वाब होंगे, कहीं कांटे होंगे तो कहीं गुलाब मिल जाएंगे।

तड़प के देखो किसी की चाहत में तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है!

तड़प के देखो किसी की चाहत में तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है!

हो सके तो कभी आकर देख लेना, बहुत कुछ है जो अभी भी नहीं बदला है।

हो सके तो कभी आकर देख लेना, बहुत कुछ है जो अभी भी नहीं बदला है।

हमने न रखी तेरे सिवा. किसी और से मोहब्बत की आस. एक तू ही बहुत है मुझे. जिंदगी भर तड़फ़ाने के लिए.

हमने न रखी तेरे सिवा. किसी और से मोहब्बत की आस. एक तू ही बहुत है मुझे. जिंदगी भर तड़फ़ाने के लिए.

न खुशी खरीद पाता हूं, न गम बेच पता हूं फिर भी न जाने क्यूं, हर रोज़ कमाने जाता हूं!

न खुशी खरीद पाता हूं, न गम बेच पता हूं फिर भी न जाने क्यूं, हर रोज़ कमाने जाता हूं!

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी हैं, एक उड़ता है तो दूसरा भी उड़ता है।

प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी हैं, एक उड़ता है तो दूसरा भी उड़ता है।

मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नहीं होती मोहब्बत वही है जिसके बाद मोहब्बत ना हो.

मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नहीं होती मोहब्बत वही है जिसके बाद मोहब्बत ना हो.

कभी नहीं सोचा था कि हमें ये दिन भी देखने पड़ेंगे, लगता है अब मुझे इनकी आदत हो जानी चाहिए।

कभी नहीं सोचा था कि हमें ये दिन भी देखने पड़ेंगे, लगता है अब मुझे इनकी आदत हो जानी चाहिए।

कौन फिरता है अब गली मोहल्लों में इश्क़ अब डिजिटल हो गया, कौन करता है अब बातें रूह की इश्क़ अब फिजिकल हो गया.

कौन फिरता है अब गली मोहल्लों में इश्क़ अब डिजिटल हो गया, कौन करता है अब बातें रूह की इश्क़ अब फिजिकल हो गया.

हमारे बोलने से कुछ लोगों को चोट लगने लगी, इसलिए हमने चुपचाप दोस्त बना लिए।

हमारे बोलने से कुछ लोगों को चोट लगने लगी, इसलिए हमने चुपचाप दोस्त बना लिए।

करने को मेरी तारीफ़ गर तुम्हें शब्द ना मिलें, तुम बिल्कुल मां की परछाई हो बस इतना बोल देना.

करने को मेरी तारीफ़ गर तुम्हें शब्द ना मिलें, तुम बिल्कुल मां की परछाई हो बस इतना बोल देना.

मैं यह सोचकर धैर्यवान हूं कि जीवन मेरी परीक्षा ले रहा है, लेकिन कभी-कभी सोचता हूं कि ये जिंदगी मुझे इतनी परेशानी क्यों दे रही है।

मैं यह सोचकर धैर्यवान हूं कि जीवन मेरी परीक्षा ले रहा है, लेकिन कभी-कभी सोचता हूं कि ये जिंदगी मुझे इतनी परेशानी क्यों दे रही है।

जरा सा फ़ासला जानबूझ कर रखती हूँ, तुझमे घुल जाऊँ तो मुझमे मेरा क्या रहेगा !

जरा सा फ़ासला जानबूझ कर रखती हूँ, तुझमे घुल जाऊँ तो मुझमे मेरा क्या रहेगा !

अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आंसू.अभी तो छेड़ी ही कहा हे दर्द-ए-दिल की दास्तान हमने.

अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आंसू.अभी तो छेड़ी ही कहा हे दर्द-ए-दिल की दास्तान हमने.

मेरी फ़ितरत में नहीं कि अपना गम बयाँ करू अगर तेरे दिल का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी !

मेरी फ़ितरत में नहीं कि अपना गम बयाँ करू अगर तेरे दिल का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी !