New Shayari - Page 7

New Shayari with images to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram with your loved one.

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।

जिसकी कफस में आँख खुली हो मेरी तरह, उसके लिये चमन की खिजाँ क्या बहार क्या।

जिसकी कफस में आँख खुली हो मेरी तरह, उसके लिये चमन की खिजाँ क्या बहार क्या।

जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ, सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।

जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ, सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।

इरादे बाँधता हूँ, सोचता हूँ, तोड़ देता हूँ, कहीं ऐसा न हो जाये, कहीं वैसा न हो जाये।

इरादे बाँधता हूँ, सोचता हूँ, तोड़ देता हूँ, कहीं ऐसा न हो जाये, कहीं वैसा न हो जाये।

तहज़ीब के खिलाफ हुआ सच का बोलना, अब झूठ ज़िन्दगी के सलीक़े में आ गया।

तहज़ीब के खिलाफ हुआ सच का बोलना, अब झूठ ज़िन्दगी के सलीक़े में आ गया।

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है, जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है?

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है, जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है?

अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास, कितना दुश्वार है खुद को कोई चेहरा देना।

अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास, कितना दुश्वार है खुद को कोई चेहरा देना।

पूछा न ज़िन्दगी में किसी ने भी दिल का हाल, अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है।

पूछा न ज़िन्दगी में किसी ने भी दिल का हाल, अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है।

जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम, जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।

जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम, जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।

सारी फितरत नकाबों में छुपा रखी है, सिर्फ तस्वीर उजालों में लगा रखी है।

सारी फितरत नकाबों में छुपा रखी है, सिर्फ तस्वीर उजालों में लगा रखी है।

1 5 6 7

You May Also Like

  वक्त बहुत बुरा है पर कभी तो अच्छा वक्त आएगा आखिर खुदा तो मेरा भी है कब तक को मुझे रुलाएगा !

वक्त बहुत बुरा है पर कभी तो अच्छा वक्त आएगा आखिर खुदा तो मेरा भी है कब तक को मुझे रुलाएगा !

Alone Status for boy

गम नहीं कि तुम बेवफा निकले, मगर अफ़सोस तो इस बात का है, वो सब लोग सच निकले, जिनसे हम तुम्हारे लिए लड़े थे।

गम नहीं कि तुम बेवफा निकले, मगर अफ़सोस तो इस बात का है, वो सब लोग सच निकले, जिनसे हम तुम्हारे लिए लड़े थे।

bewafa shayari

आंसू से पलके भींगा लेता था, याद तेरी आती थी तो रो लेता था, सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर, हर बार ये फैसला बदल लेता था.

आंसू से पलके भींगा लेता था, याद तेरी आती थी तो रो लेता था, सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर, हर बार ये फैसला बदल लेता था.

Dard Shayari

सोमवार की मंगलमय दिवस के पावन अवसर पर आपको बधाई हो।

सोमवार की मंगलमय दिवस के पावन अवसर पर आपको बधाई हो।

Shubh Somwar Status

आईना क्यूँ न दूँ कि तमाशा कहें जिसे ऐसा कहाँ से लाऊँ कि तुझ सा कहें जिसे

आईना क्यूँ न दूँ कि तमाशा कहें जिसे ऐसा कहाँ से लाऊँ कि तुझ सा कहें जिसे

Aaina Shayari

एक राज़ है इन आंखों में, पढ़ लो इन्हें तो तुम्हें भी इश्क़ हो जाए.

एक राज़ है इन आंखों में, पढ़ लो इन्हें तो तुम्हें भी इश्क़ हो जाए.

Ishq Status