New Shayari - Page 7

New Shayari with images to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram with your loved one.

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।

जिसकी कफस में आँख खुली हो मेरी तरह, उसके लिये चमन की खिजाँ क्या बहार क्या।

जिसकी कफस में आँख खुली हो मेरी तरह, उसके लिये चमन की खिजाँ क्या बहार क्या।

जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ, सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।

जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ, सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।

इरादे बाँधता हूँ, सोचता हूँ, तोड़ देता हूँ, कहीं ऐसा न हो जाये, कहीं वैसा न हो जाये।

इरादे बाँधता हूँ, सोचता हूँ, तोड़ देता हूँ, कहीं ऐसा न हो जाये, कहीं वैसा न हो जाये।

तहज़ीब के खिलाफ हुआ सच का बोलना, अब झूठ ज़िन्दगी के सलीक़े में आ गया।

तहज़ीब के खिलाफ हुआ सच का बोलना, अब झूठ ज़िन्दगी के सलीक़े में आ गया।

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है, जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है?

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है, जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है?

अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास, कितना दुश्वार है खुद को कोई चेहरा देना।

अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास, कितना दुश्वार है खुद को कोई चेहरा देना।

पूछा न ज़िन्दगी में किसी ने भी दिल का हाल, अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है।

पूछा न ज़िन्दगी में किसी ने भी दिल का हाल, अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का है।

जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम, जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।

जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम, जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।

सारी फितरत नकाबों में छुपा रखी है, सिर्फ तस्वीर उजालों में लगा रखी है।

सारी फितरत नकाबों में छुपा रखी है, सिर्फ तस्वीर उजालों में लगा रखी है।

1 5 6 7

You May Also Like

वो शख्स बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले पता नहीं क्यू दिल में बसते ही धोखेबाज़ हो गया !

वो शख्स बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले पता नहीं क्यू दिल में बसते ही धोखेबाज़ हो गया !

Dhokebaaz Shayari

यशस्वी व औक्षवंत हो! वाढदिवसाच्या अनेक शुभेच्छा!

यशस्वी व औक्षवंत हो! वाढदिवसाच्या अनेक शुभेच्छा!

Birthday Wishes in Marathi

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीन पर ही गिरेगी!

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीन पर ही गिरेगी!

2 LINE Status

समंदर में जब उठता है तूफ़ान  सब तितर बितर कर देता है  दरिया जैसे समंदर का इश्क हो  उसे प्यार से गले लगता है।

समंदर में जब उठता है तूफ़ान सब तितर बितर कर देता है दरिया जैसे समंदर का इश्क हो उसे प्यार से गले लगता है।

Dariya Shayari

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा हैं !!

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा हैं !!

Akelapan Shayari

आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं। अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं।

आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं। अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं।

Busy Shayari