Pyar Bhari Shayari and Status for Boys and Girls in Hindi

Pyar Bhari Shayari with images to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.

Heart Touching Pyar Bhari Shayari

इनकार करते करते इकरार कर बैठे, हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे।

जो उनकी आँखों से बयाँ होते है वो लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है!

तुम्हें पाए बिना ही, तुम्हें खोने से डरता हूं।

हमें क्या पता था, कि इश्क कैसा होता है, हमें तो बस आप मिले और, इश्क हो गया।

पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है, ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है।

जब भी चाहा सिर्फ तुम्हें चाहा, पर कभी तुमसे कुछ नहीं चाहा।

तुम्हारी फिक्र है मुझे शक नहीं, तुम्हें कोई और देखे, ये किसी को हक नहीं।

सुनते नहीं क्यु दिल की पुकारे, बेताब कर गए हे आपके नज़ारे, चलो बेगाना करके इस जहाँ को, बन जाओ ना तुम हमदम हमारे।

कौन कहता है, कि मोहब्बत बर्बाद कर देती है अरे यारों… कोई निभाने वाला हो, तो दुनिया याद करती है।

हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये, ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये, तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर, दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।

छोटी-छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो, और गलती हो जाए, तो माफ कर दिया करो, अरे नाराज तब होना, जब हम रिश्ता तोड़ देंगे, ऐसा तब होगा, जब हम दुनिया छोड़ देंगे।

उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है, की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं।

दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं, रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं, कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की, आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.

ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो, नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो, लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है, तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।

खुबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती, बल्कि जिस इन्सान से मोहब्बत होती है वो खुबसूरत लगने लगता है।

दिल चाहता था, उसे नजरअंदाज करना, मगर आंखें थी कि, उस पर से हटी ही नहीं।

बहुत छोटी List है, मेरी ख्वाइशों की, पहली भी तुम और आखरी भी तुम।

लफ्ज कम है, और तुमसे मोहब्बत ज्यादा।

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं, फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं, और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए, जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।

कितना प्यार है तुमसे , वो लफ्ज़ो के सहारे कैसे बताऊँ, सिर्फ महसूस होते एहसासो की, गवाही कहाँ से लाऊँ !

तू कभी मुझे मिले या ना मिले, बस इतनी सी ख्वाहिश है, कि तुझे लाइफ की हर खुशी मिले।

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।

कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे, अब ख़्वाबों की मुलाक़ातों से तसल्ली नहीं होती !

इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊं तुम्हें, तुम्हें दिल में रखकर भी, मेरा दिल नहीं भरता।

दिल की बात छुपाना आता नही, किसी का दिल दुखाना आता नही, आप सोचते है हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही।

तुझसे रूठ जाने का मजा ही कुछ ओर है एह सनम, अच्छा लगता है तेरा बार बार मनाना !

प्यार से तुमने जब हमारी तरफ देख लिया, हमकों लगा सारी दुनिया ने हमें देख लिया, तमन्ना बाकी नही है अब कुछ और देखने की, तुम्हारी आखों में हमने दुनिया को देख लिया !

दिल में छुपा रखी है,मोहब्बत तुम्हारी, खजाने की तरह, बताते नहीं किसी को भी, कि कहीं शोर ना मच जाए।

कभी हम पे वो जान दिया करते थे, जो हम कहते थे वो मान लिया करते थे, आज पास से अनजान बनके गुज़र गए, जो दूर से हमे पहचान लिया करते थे।

मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे, तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे, यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई, आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे।

एक सच्चा प्यार चाहे दो "पल" के लिये क्यु ना हो, मगर जिन्दगी भर के लिये "ऐहसास" दे जाता है !!

भुलाया उनको जाता है, जो दिमाग में बसते हैं, दिल में बसने वालों को तो, भूलना नामुमकिन है।

आज किसी की दुआ की कमी है, तभी तो हमारी आँखों में नमी है, कोई तो है जो भूल गया हमें, पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।

किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे, आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,आप दिल से रोये हमें याद करके, ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे !

ना मुलाकात याद रखना, ना पता याद रखना, बस इतनी सी आरजू है, मेरा नाम याद रखना।

न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं, ना हँसकर रुलाया करते हैं, कभी महसूस कर के देख लेना, हम जैसे दिल से रिश्ते निभाया करते है।

किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो, कि वो तुम्हे मिले या ना मिले , मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ !

मैं सोचता था, कि वो मुझे देखती है, मुझे तो आज पता चला कि वो, मुझे नहीं मुझमें किसी और को देखती है।

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।

मैंने तुझे शब्दों में महसूस किया है, लोग तो तेरी तस्वीर पसन्द करते है !

इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा, मुद्दत से बैठी हू ये आस पाले, शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा।

ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

बेवजह अब ज़िन्दगी में प्यार के बीज न बोए कोई. मोहब्बत के पेड़ हमेशा ग़म की बारिश ही लाते है।

एक हसरत थी, कि कभी वो भी हमें मनायें,पर ये कमबख्त दिल कभी, उनसे रूठा ही नहीं।

प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है, पर ज़िन्दगी बस दर्द बहाने के लिए है, मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले, ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।

विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ विश्वास को तोड़ने वाला होता है क्योंकि. वो सिर्फ एक छोटे से स्वार्थ के लिये एक प्यारे से मनुष्य को खो देता है...

हालत जो भी हो,हर हाल में एक दुसरे को, समझ पाना ही “सच्ची मोहब्बत” है।

आदत बदल दू कैसे तेरे इंतज़ार की, ये बात अब नही है मेरे इकतियार की, देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है, बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की।

प्यार कहते हैं, आशिकी कहते हैं, कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं, मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है, हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं।

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता? बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..

तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में, तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे, दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपको, क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे।

हमारी ज़िंदगी तो कब की बिखर गयी, हसरते सारी दिल में ही मर गयी, चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में, हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी।

Pyar Bhari Shayari Images - Download and Share

इनकार करते करते इकरार कर बैठे, हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे।
जो उनकी आँखों से बयाँ होते है वो लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है!
तुम्हें पाए बिना ही, तुम्हें खोने से डरता हूं।
हमें क्या पता था, कि इश्क कैसा होता है, हमें तो बस आप मिले और, इश्क हो गया।
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है, ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है।
जब भी चाहा सिर्फ तुम्हें चाहा, पर कभी तुमसे कुछ नहीं चाहा।
तुम्हारी फिक्र है मुझे शक नहीं, तुम्हें कोई और देखे, ये किसी को हक नहीं।
सुनते नहीं क्यु दिल की पुकारे, बेताब कर गए हे आपके नज़ारे, चलो बेगाना करके इस जहाँ को, बन जाओ ना तुम हमदम हमारे।
कौन कहता है, कि मोहब्बत बर्बाद कर देती है अरे यारों… कोई निभाने वाला हो, तो दुनिया याद करती है।
 हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये, ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये, तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर, दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।
छोटी-छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो, और गलती हो जाए, तो माफ कर दिया करो, अरे नाराज तब होना, जब हम रिश्ता तोड़ देंगे, ऐसा तब होगा, जब हम दुनिया छोड़ देंगे।
उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है, की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं।
दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं, रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं, कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की, आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो, नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो, लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है, तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।
खुबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती, बल्कि जिस इन्सान से मोहब्बत होती है वो खुबसूरत लगने लगता है।
दिल चाहता था, उसे नजरअंदाज करना, मगर आंखें थी कि, उस पर से हटी ही नहीं।
बहुत छोटी List है, मेरी ख्वाइशों की, पहली भी तुम और आखरी भी तुम।
लफ्ज कम है, और तुमसे मोहब्बत ज्यादा।
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं, फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं, और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए, जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।
कितना प्यार है तुमसे , वो लफ्ज़ो के सहारे कैसे बताऊँ, सिर्फ महसूस होते एहसासो की, गवाही कहाँ से लाऊँ !
तू कभी मुझे मिले या ना मिले, बस इतनी सी ख्वाहिश है, कि तुझे लाइफ की हर खुशी मिले।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे, अब ख़्वाबों की मुलाक़ातों से तसल्ली नहीं होती !
इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊं तुम्हें, तुम्हें दिल में रखकर भी, मेरा दिल नहीं भरता।
दिल की बात छुपाना आता नही, किसी का दिल दुखाना आता नही, आप सोचते है हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही।
तुझसे रूठ जाने का मजा ही कुछ ओर है एह सनम, अच्छा लगता है तेरा बार बार मनाना !
प्यार से तुमने जब हमारी तरफ देख लिया, हमकों लगा सारी दुनिया ने हमें देख लिया, तमन्ना बाकी नही है अब कुछ और देखने की, तुम्हारी आखों में हमने दुनिया को देख लिया !
दिल में छुपा रखी है,मोहब्बत तुम्हारी, खजाने की तरह, बताते नहीं किसी को भी, कि कहीं शोर ना मच जाए।
कभी हम पे वो जान दिया करते थे, जो हम कहते थे वो मान लिया करते थे, आज पास से अनजान बनके गुज़र गए, जो दूर से हमे पहचान लिया करते थे।
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे, तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे, यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई, आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे।
एक सच्चा प्यार चाहे दो
भुलाया उनको जाता है, जो दिमाग में बसते हैं, दिल में बसने वालों को तो, भूलना नामुमकिन है।
आज किसी की दुआ की कमी है, तभी तो हमारी आँखों में नमी है, कोई तो है जो भूल गया हमें, पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे, आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,आप दिल से रोये हमें याद करके, ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे !
ना मुलाकात याद रखना, ना पता याद रखना, बस इतनी सी आरजू है, मेरा नाम याद रखना।
 न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं, ना हँसकर रुलाया करते हैं, कभी महसूस कर के देख लेना, हम जैसे दिल से रिश्ते निभाया करते है।
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो, कि वो तुम्हे मिले या ना मिले , मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ !
 मैं सोचता था, कि वो मुझे देखती है, मुझे तो आज पता चला कि वो, मुझे नहीं मुझमें किसी और को देखती है।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
 मैंने तुझे शब्दों में महसूस किया है, लोग तो तेरी तस्वीर पसन्द करते है !
 इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा, मुद्दत से बैठी हू ये आस पाले, शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा।
ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
बेवजह अब ज़िन्दगी में प्यार के बीज न बोए कोई. मोहब्बत के पेड़ हमेशा ग़म की बारिश ही लाते है।
 एक हसरत थी, कि कभी वो भी हमें मनायें,पर ये कमबख्त दिल कभी, उनसे रूठा ही नहीं।
प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है, पर ज़िन्दगी बस दर्द बहाने के लिए है, मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले, ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।
विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ विश्वास को तोड़ने वाला होता है क्योंकि. वो सिर्फ एक छोटे से स्वार्थ के लिये एक प्यारे से मनुष्य को खो देता है...
हालत जो भी हो,हर हाल में एक दुसरे को, समझ पाना ही “सच्ची मोहब्बत” है।
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतज़ार की, ये बात अब नही है मेरे इकतियार की, देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है, बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की।
प्यार कहते हैं, आशिकी कहते हैं, कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं, मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है, हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता? बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में, तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।
वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे, दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपको, क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे।
हमारी ज़िंदगी तो कब की बिखर गयी, हसरते सारी दिल में ही मर गयी, चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में, हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी।