Shero Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Shero Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Shero Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
अजीब का प्यार था उसकी उदास आँखों में महसूस तक न हुआ की मुलाक़ात आखरी है
मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे, वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं !
दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे
मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना, शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता !
मुझमे बे इन्तहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं तुम अगर चाहो तो सांसो की तलाशी लेलो
कुछ दूर हमारे साथ चलो, हम दिल की कहानी कह देंगे, समझे ना जिसे तुम आखो से, वो बात जुबानी कह देंगे !
चेहरा हसीं गुलाबो से मिलता जुलता है नशा पीने से ज्यादा तुम को देखने से चढ़ता है
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !
तुम्हारा नाम आया और हम ताकने लगे रास्ता तुम्हारी याद आई और खिड़की खोल दी हमने
पूरा हक है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर, मैं ना पूछूँ मुझे फिर भी सब बताया कर !
अजीब सा प्यार था उसकी उदास आँखों में, महसूस तक न हुआ की मुलाकात आखरी है !
इक नाम जो तेरा लिख दिया मैंने रेत पर, उम्र भर हवा से फिर दुश्मनी रही !
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ, ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !
मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है, न चुभता है न दिखता है बस महसूस होता है।
वो कातिल रातें जब हम, तारों की बातें करते थे, पतझड़ के सूने मौसम मे, बहारों की बातें करते थे !
अदा कातिल बयां कातिल ज़ुबान कातिल निगाह कातिल, तुम्हारा सिलसिला शायद किसी कातिल से मिलता है !
तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है, तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !
में खुद हैरान हूँ की इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे तुझसे, जब भी प्यार शब्द आता है, चेहरा तेरा ही याद आता है !
तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है, इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का !
शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना, गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !
आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो, मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास, दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश !
कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी, ये निकलते भी उन के लिए है, जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !
ये दरिया-ए-इश्क है, कदम जरा सोच के रखना, इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला !