Aankhein Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Aankhein Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Aankhein Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
तुम मेरी तरफ देखना छोड़ो तो बताऊँ हर शख्स तुम्हारी ही तरफ देख रहा है!
अपनी आंखों में भर कर ले जाने हैं मुझको उसके आंसू काम में लाने है
तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है!
उसकी आँखें सवाल करती हैं, मेरी हिम्मत जवाब देती है...
"क़ैद ख़ानें हैं, बिन सलाख़ों के, कुछ यूँ चर्चें हैं, तुम्हारी आँखों के!
तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं, जरा अपनी आँखों पे पलके गिरा दो..
उसकी आखों को कभी ग़ौर से देखा है ‘फ़राज़ रोने वालों की तरह जागने वालों जैसी!
चख के देख ली दुनिया भर की शराब की बोतलें, जो नशा तेरी आँखों में था वो किसी में नहीं..
और तो क्या था बेचने के लिए अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं !
जब बिखरेगा तेरी गालों पे तेरी आँखों का पानी, तब तुझे एहसास होगा की मोहब्बत किसे कहते है!
लाखों सदमें ढेरों ग़म, फिर भी नहीं हैं आंखें नम इक मुद्दत से रोए नहीं, क्या पत्थर के हो गए हम!
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है, वो आँसू जो आँखों से बह नहीं पता है!
आपकी आँखें अगर शेर सुनाने लग जाएँ हम जो ग़ज़लें लिए फिरते हैं, ठिकाने लग जाएँ!
सुना है तेरी आँखों मैं सितारे जगमगाते हैं, इजाज़त हो तो मैं भी अपने दिल मै रोशनी कर लों..
सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था, किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा..
चराग़ों को आंखों में महफ़ूज़ रखना बड़ी दूर तक रात ही रात होगी!
नज़र आये ना तू जिनको परेशानी से मरते हैं जो तुझको देख लेते हैं वो हैरानी से मरते हैं!
अब तो उसे से मिलना और भी ज़रूरी हो गया है, सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है..
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में, बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में..
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई , दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई. आँखों ने महसूस किया उस हवा को , जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई!
क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे, तुझको देखा और तेरा हो गया!
मैं ने मुद्दत से कोई ख़्वाब नहीं देखा है हाथ रख दे मेरी आँखों पे कि नींद आ जाए!
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से, मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले!
हज़ार बार मरना चाहा निगाहों मैं डूब कर हमने फ़राज़ वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते!
मैंने उसको इतना देखा, जितना देखा जा सकता था लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था